अयोध्या:नगर कोतवाली क्षेत्र में जिला प्रशासन ने एक घर के 7 सदस्यों को होम क्वारंटाइन का आदेश दिया है. बताया जा रहा है कि पंजाब से आए दो मित्रों को अपने घर में रोकने के चलते प्रशासन ने घर के सभी सदस्यों को होम क्वारंटाइन का निर्देश दिया है.
अयोध्या: पंजाब से आए दोस्त को घर पर ठहराने वाले परिवार के 7 सदस्यों को होम क्वारंटाइन के निर्देश - covid 19 effect in ayodhya
यूपी के अयोध्या में बाहर से आए मित्र को घर पर ठहराने पर प्रशासन ने पूरे घर को क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान पंजाब से आए दो मित्रों को आशुतोष ने अपने घर पर रुकने दिया था.
पंजाब यूनिवर्सिटी से लौटे थे भाई-बहन
मामला कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित वैदेही नगर का है. पंजाब यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले भाई-बहन वैदेही नगर स्थित अपने मित्र आशुतोष के घर पहुंचे थे. लाॅकडाउन के दौरान उन्हें रात में आशुतोष के घर पर ही रुकना पड़ा था. जब उन्हें लगा कि वह फंस गए हैं, तो उन्होंने पुलिस को 112 पर फोन कर दिया. इसकी सूचना एसएसपी और नगर कोतवाली को दी गई. नगर कोतवाली ने एंबुलेंस भेजी और उन दोनों को उनके घर सुलतानपुर भेज दिया.
होम क्वारंटाइन का पोस्टर चस्पा
प्रशासन ने एहतियात के तौर पर आशुतोष के घर होम क्वारंटाइन का पोस्टर चस्पा कर दिया है. आशुतोष के घर उनके माता-पिता समेत सभी 7 सदस्यों को होम क्वारंटाइन के लिए निर्देशित किया गया है. परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य की नियमित जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम नियुक्त की गई है.