अयोध्या: निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने लोकसभा चुनाव को लेकर अवध विश्वविद्यालय में खास बैठक की. इसमें 5 जिलों के अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान एल वेंकटेश्वर लू ने कहा कि ईवीएम को लेकर मिस हैंडलिंग की जो समस्याएं आ रही हैं, उसकी वजह तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों को सही ट्रेनिंग न मिलना है. इससे चुनाव आयोग को एक सबक मिलेगा.
EVM की गड़बड़ियों की वजह कर्मियों को सही ट्रेनिंग न मिलना: निर्वाचन अधिकारी
अयोध्या में निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने लोकसभा चुनाव को लेकर अवध विश्वविद्यालय में खास बैठक की. इस दौरान एल वेंकटेश्वर लू ने कहा कि ईवीएम को लेकर मिस हैंडलिंग की जो समस्याएं आ रही हैं, उसकी वजह तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों को सही ट्रेनिंग न मिलना है.
बैठक का मकसद मतदाताओं को जागरूक करना था. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने कहा कि प्रदेश में 3 चरणों के चुनाव में ईवीएम को लेकर अब चुनाव आयोग सबक लेगा. बाकी के चरणों में यह मिस हैंडलिंग की समस्या नहीं आने पाएगी. यह समस्या चुनाव में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों के पूरी तरह से ट्रेनिंग न लेने के कारण हुई है. मंडल के जिला निर्वाचन अधिकारी को सही ढंग से ट्रेनिंग देने के निर्देश दिए जाएं.
ईवीएम खराब होने की शिकायत प्रथम चरण में गाजियाबाद, दितीय चरण में बुलंदशर और सबसे ज्यादा तीसरे चरण में फिरोजाबाद में आई है. कमजोर वर्गों को वोट डालने से रोकने के खिलाफ गांवों में स्काउट, एनसीसी, एनएसएस के कैंप लगाए जाएंगे, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक किया जा सके.