अयोध्याः अयोध्या भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद जहां हिंदू और मुस्लिम समुदायों ने सहर्ष स्वीकार कर लिया है, वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने पिछले दिनों इस पर रिव्यू पिटीशन का निर्णय लिया है. रिव्यू पिटीशन की बात पर विनय कटियार ने कहा कि उनको भी रिव्यू करना पड़ेगा और फिर उनको मथुरा और काशी जाना पड़ेगा.
अयोध्या मामले पर विनय कटियार ने दिया विवादित बयान
राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनय कटियार ने अयोध्या मामले पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यदि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड रिव्यू पिटीशन करेगा तो उन्हें भी रिव्यू करना पड़ेगा.
अयोध्या मामले पर विनय कटियार ने दिया विवादित बयान.
पढे़ंः-निर्मोही अनी अखाड़ा को भी मिले राम मंदिर ट्रस्ट में जगह: महंत राजेंद्र दास
विनय कटियार ने कहा कि भाजपा सरकार धर्मांतरण पर जो कानून लाने की तैयारी कर रही है, इससे निश्चित तौर पर लाभ होगा.