उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या मामले पर विनय कटियार ने दिया विवादित बयान

राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनय कटियार ने अयोध्या मामले पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यदि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड रिव्यू पिटीशन करेगा तो उन्हें भी रिव्यू करना पड़ेगा.

अयोध्या मामले पर विनय कटियार ने दिया विवादित बयान.

By

Published : Nov 25, 2019, 12:29 AM IST

अयोध्याः अयोध्या भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद जहां हिंदू और मुस्लिम समुदायों ने सहर्ष स्वीकार कर लिया है, वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने पिछले दिनों इस पर रिव्यू पिटीशन का निर्णय लिया है. रिव्यू पिटीशन की बात पर विनय कटियार ने कहा कि उनको भी रिव्यू करना पड़ेगा और फिर उनको मथुरा और काशी जाना पड़ेगा.

अयोध्या मामले पर बीजेपी नेता ने दिया बयान.
कटियार ने महाराष्ट्र में चल रहे घमासान पर कहा कि भाजपा सरकार हमेशा से ही लोगों को राष्ट्रवाद से जोड़कर साथ लेकर आगे चलती रही है. महाराष्ट्र में जो हुआ, उससे हमें बहुत तकलीफ है, क्योंकि शिवसेना ने हमेशा से ही राष्ट्रीय एकता और हिंदुत्व के मुद्दे को आगे बढ़ाया है, लेकिन अब वह लोग स्वार्थी होकर कांग्रेस के साथ जा मिले हैं. व्यक्तिगत स्वार्थ व्यक्ति को डुबो देता है. शिवसेना की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है.

पढे़ंः-निर्मोही अनी अखाड़ा को भी मिले राम मंदिर ट्रस्ट में जगह: महंत राजेंद्र दास

विनय कटियार ने कहा कि भाजपा सरकार धर्मांतरण पर जो कानून लाने की तैयारी कर रही है, इससे निश्चित तौर पर लाभ होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details