उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गौशाला में मवेशियों को ट्रैक्टर से खींचा, ग्राम विकास अधिकारी सस्पेंड - village development officer

अयोध्या में बैदरापुर गौशाला में मृत मवेशी को ट्रैक्टर से बांधकर खींचने का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए ग्राम विकास अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

गौशाला में मवेशियों को ट्रैक्टर से खींचा.
गौशाला में मवेशियों को ट्रैक्टर से खींचा.

By

Published : Jun 23, 2021, 7:01 PM IST

अयोध्या:जनपद के ग्रामीण क्षेत्र सोहावल इलाके में स्थित बैदरापुर गौशाला में मृत मवेशी को ट्रैक्टर से बांधकर खींचने का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में मरे हुए मवेशियों के पैरों को बांधकर ट्रक-ट्रैक्टर से खींचा जा रहा था. वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जिला प्रशासन ने इस मामले के लिए जांच कमेटी बैठा दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए ग्राम विकास अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके अलावा पशुधन प्रसार अधिकारी और पशु चिकित्सा अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि भी जारी की है.

कीचड़ में फंसने के कारण हुई मवेशियों की मौत
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि ग्राम पंचायत वैदरापुर, विकास खण्ड सोहावल, जनपद अयोध्या के निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल की व्यवस्थाओं में लापरवाही बरतने, गौशाला में दो-तीन मवेशियों की मृत्यु होने और उनको ट्रैक्टर से खींचे जाने के संबंध में मीडिया द्वारा तथ्य प्रकाश में आने पर उपजिलाधिकारी, सोहावल व खण्ड विकास अधिकारी, सोहावल, प्रकरण की जांच कराई गई.

जिनकी जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि पिछले कुछ दिनों में लगातार बारिश होने के कारण गौशाला में काफी कीचड़ हो गया था और कीचड़ में फंसने के कारण 3 बीमार मवेशियों की मृत्यु हो गई. इसके अतिरिक्त 2 मवेशी बीमार हैं. जिनका इलाज कराया जा रहा है.

ग्राम विकास अधिकारी पर गिरी कार्रवाई की गाज
जिलाधिकारी ने निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल के संचालन में पदेन दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने व बारिश को देखते हुए भी कीचड़ समाप्त करने के संबंध में कोई कार्रवाई न करने के कारण सत्येन्द्र कुमार यादव, सचिव, ग्राम पंचायत वैदरापुर/ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित किया गया. इसके अतिरिक्त गोवंश आश्रय स्थल वैदरापुर के देख-रेख एवं आवश्यक व्यवस्था हेतु अपने पदेन दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के कारण पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विजेन्द्र कुमार और पशुधन प्रसार अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार को भी पदेन दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरते जाने के कारण मध्यावधि प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की.

यूपी कांग्रेस ने ट्विटर के माध्यम से योगी सरकार पर कसा था तंज
गौशाला का वीडियो बुधवार की शाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन अधिकृत रूप से यह पुष्टि नहीं हो पा रही थी. यह वीडियो कब का और कहां का है. इस वीडियो को अयोध्या के सोहावल स्थित गौशाला का बताया जा रहा था. जब इसकी जांच हुई तब मामला सही पाया गया और अब कार्रवाई हुई है. इस मामले को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. जहां यूपी कांग्रेस ने ट्विटर पर वीडियो साझा करते हुए योगी सरकार पर तंज कसा है.

इसे भी पढे़ं-गोशाला में सरकारी अनुदान बंद, संकट में गोवंश

ABOUT THE AUTHOR

...view details