अयोध्या:जनपद के ग्रामीण क्षेत्र सोहावल इलाके में स्थित बैदरापुर गौशाला में मृत मवेशी को ट्रैक्टर से बांधकर खींचने का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में मरे हुए मवेशियों के पैरों को बांधकर ट्रक-ट्रैक्टर से खींचा जा रहा था. वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जिला प्रशासन ने इस मामले के लिए जांच कमेटी बैठा दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए ग्राम विकास अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके अलावा पशुधन प्रसार अधिकारी और पशु चिकित्सा अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि भी जारी की है.
कीचड़ में फंसने के कारण हुई मवेशियों की मौत
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि ग्राम पंचायत वैदरापुर, विकास खण्ड सोहावल, जनपद अयोध्या के निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल की व्यवस्थाओं में लापरवाही बरतने, गौशाला में दो-तीन मवेशियों की मृत्यु होने और उनको ट्रैक्टर से खींचे जाने के संबंध में मीडिया द्वारा तथ्य प्रकाश में आने पर उपजिलाधिकारी, सोहावल व खण्ड विकास अधिकारी, सोहावल, प्रकरण की जांच कराई गई.
जिनकी जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि पिछले कुछ दिनों में लगातार बारिश होने के कारण गौशाला में काफी कीचड़ हो गया था और कीचड़ में फंसने के कारण 3 बीमार मवेशियों की मृत्यु हो गई. इसके अतिरिक्त 2 मवेशी बीमार हैं. जिनका इलाज कराया जा रहा है.