VHP का काम सिर्फ मंदिर बनाना: चंपत राय - ayodhya news
अयोध्या में 15 जून को होने वाली धर्म संसद में सोमवार बैठक के दौरान विहिंप के उपाध्यक्ष चंपत राय ने कहा राम मंदिर का निर्माण हमारी प्राथमिकता है. विहिप का कहीं भी कोई भी रोल मंदिर बनने के बाद नहीं होगा.
वीएचपी उपाध्यक्ष चंपत राय.
अयोध्या: 15 जून को होने वाली धर्म संसद में आज बैठक के दौरान सभी साधु-संतों के बीच विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष चंपत राय ने सालों से चली आ रही अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए एक बार फिर से सनसनी फैला दी. उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण हमारी प्राथमिकता है. राम मंदिर निर्माण हो इसी वजह से पूरा समाज एक हुआ है. विश्व हिंदू परिषद का कहीं भी कोई भी रोल मंदिर बनने के बाद नहीं होगा.
- राम मंदिर बनने से पहले ही उसके ऊपर एकाधिकार को लेकर फिर से बहस छिड़ गई है.
- विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष चंपत राय ने कहा कि उसका एकाधिकार उसके सेवकों पर होता है.
- हिंदू पद्धति के अनुसार जो सेवा करेगा उसे फल मिलेगा.
- सालों से निर्मोही अखाड़ा केस लड़ना चाह रहा है, उस पर एकाधिकार भी निर्मोही अखाड़ा उसके सेवकों का ही होगा.