उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम के आगमन से पहले सीएम ने श्रीराम जन्मभूमि परिसर में तैयारियों का लिया जायजा - coronavirus

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अयोध्या पहुंच राम मंदिर के भूमि पूजन की तौयारियों का जायजा लिया. श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत 5 अगस्त को निश्चित मानी जा रही है.

रामलला के पूजा अर्चन करते सीएम योगी.
रामलला के पूजा अर्चन करते सीएम योगी.

By

Published : Jul 26, 2020, 4:44 PM IST

अयोध्या: राम मंदिर के भूमि पूजन से पहले श्रीराम जन्मभूमि परिसर पहुंचकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों का जायजा लिया है. राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश करने के बाद सबसे पहले सीएम ने रामलला का पूजन अर्चन किया. इसके बाद सीएम ने ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के साथ राम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर निर्माण की तैयारियों का जायजा लिया.

श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत 5 अगस्त को निश्चित मानी जा रही है. अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला के कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आना अहम माना जा रहा है. शनिवार को राम नगरी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या एयरपोर्ट से सीधे राम जन्मभूमि परिसर के लिए रवाना हुए. सीएम ने राम जन्मभूमि परिसर पहुंचकर सबसे पहले रामलला का दर्शन पूजन किया. इसके बाद उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण की तैयारियों का जायजा लिया.

राम जन्मभूमि परिसर में भ्रमण के दौरान सीएम के साथ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र समेत सभी प्रमुख ट्रस्ट के पदाधिकारी मौजूद रहे. श्रीराम जन्मभूमि परिसर से मुख्यमंत्री सीधे हनुमानगढ़ी रवाना हुए. जहां उन्होंने बजरंगबली के दर्शन पूजन किये. सीएम ने हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने राम मंदिर के लिए तराशे गए पत्थरों की उपलब्धता और सफाई के कार्य का जायजा लिया. कार्यशाला में निरीक्षण के दौरान ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री के साथ पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने भी कार्यशाला में पत्थरों का निरीक्षण किया.

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस एक दौर में ट्रस्ट द्वारा राम मंदिर निर्माण को लेकर की जा रही तैयारियों का सीएम ने समग्र निरीक्षण किया है. बता दें कि 3 अगस्त से राम मंदिर के भूमि पूजन के अयोजन की शुरुआत की जाएगी. पहले दिन गणेश पूजन किया जाएगा. अनुष्ठान के दूसरे दिन यानी 4 अगस्त को राम की पूजा-अर्चना होगी. 5 अगस्त को दोपहर 12:15 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे. अयोध्या के धर्म आचार्यों का कहना है कि रामलला के मंदिर के भूमि पूजन का कार्यक्रम वैदिक रीति-रिवाज के साथ संपन्न कराया जाएगा. यह अनुष्ठान काशी और अयोध्या के वैदिक पंडित संपन्न कराएंगे.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट राम मंदिर भूमि पूजन की तैयारी लगभग पूरी कर चुका है. वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव की तैयारी, राम मंदिर का भूमि पूजन, अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारी और सुरक्षा समेत सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं प्रत्यक्ष रूप से देखने के लिए सीएम योगी ने राम जन्मभूमि परिसर का निरीक्षण किया. अयोध्या में मुख्यमंत्री का दो दिवसीय दौरा है. इस दौरान सीएम गोरखपुर समेत बलिया और वाराणसी जिलों का दौरा करेंगे. इन जिलों में सीएम अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण से बचाव और कानून व्यवस्था की स्थिति जानेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details