उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में सपा को लगा झटका, वरिष्ठ नेता भाजपा में शामिल, लगाए गंभीर आरोप

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज जायसवाल अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. उनके बीजेपी में शामिला होने के बाद अयोध्या में सपा को तगड़ा झटका लगा है.

वरिष्ठ नेता मनोज जायसवाल
वरिष्ठ नेता मनोज जायसवाल

By

Published : May 4, 2023, 8:09 PM IST

वरिष्ठ नेता मनोज जायसवाल बोले.

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में समाजवादी पार्टी को निकाय चुनाव के दौरान बड़ा झटका लगा है. सपा के वरिष्ठ नेता मनोज जायसवाल ने कार्यकर्ताओं का अपमान होने का आरोप लगाया. इसके बाद वह गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए.

भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद मनोज जायसवाल ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि वह अपने जीवन के 34 साल समाजवादी पार्टी में बिता दिए. लेकिन, समाजवादी पार्टी में वैश्य बिरादरी व व्यापारियों के लिए कोई जगह ही नहीं है. समाजवादी पार्टी में एक जाति बिरादरी के लोग ही हावी हैं. इस पार्टी में उनके लिए कोई जगह नहीं थी. इसलिए प्रदेश का विकास करने वाली भारतीय जनता पार्टी में वह शामिल हो गए. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र हित के लिए काम करती है.

भाजपा में शामिल होने वाले केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समाज के सभी वर्गों के हितों के लिए काम करती है. भाजपा नीचे से ऊपर तक सभी कार्यकर्ताओं का ध्यान रख उनका सम्मान करती है. पूरे प्रदेश में भाजपा की लहर चल रही है. अयोध्या में भाजपा की लहर है. यहां भारतीय जनता पार्टी का ही मेयर चुना जाएगा. यहां सभी 60 वार्डों में भाजपा के पार्षद जीत रहे हैं.

मनोज जयसवाल सपा से अयोध्या में मेयर का टिकट मांग रहे थे. लेकिन, समाजवादी पार्टी ने आशीष पांडे दीपू को टिकट दे दिया. जिसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी छोड़ दी और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए.

यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव बोले, थाने की तरह काम कर रहीं जांच एजेंसियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details