अयोध्या.केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अयोध्या में 6 जनवरी को 6 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान वे हिंदू आस्था से जुड़े 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर पांच अलग-अलग परियोजनाओं का जीआईसी के मैदान में शिलान्यास करेंगे.
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को पहुंचेंगे राम नगरी, करेंगे विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास वहीं, 67 किलोमीटर रिंग रोड बाईपास का भी नितिन गडकरी जीआईसी के मैदान में ही भूमि पूजन करेंगे. कल 6 जनवरी को दोपहर बाद लगभग 2:30 बजे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जीआईसी मैदान पहुंचेंगे. यहां 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के पांच अलग-अलग को परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसी बीच बुधवार को तैयारियों का जायजा लेने अयोध्या के भाजपा सांसद लल्लू सिंह व नेशनल हाईवे के वरिष्ठ अधिकारी रायबरेली से अयोध्या पहुंचे.
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को पहुंचेंगे राम नगरी, करेंगे विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास गौरतलब है कि इन परियोजनाओं में गोसाईगंज से लेकर बीकापुर पटरंगा गोंडा के रायपुर जगन्नाथपुर 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण का शिलान्यास शामिल है. वहीं, 67 किलोमीटर रिंग रोड बाईपास का भी भूमि पूजन होगा. यह रिंग रोड अयोध्या गोंडा बस्ती से गुजरेगी. नितिन गडग़री 2:30 बजे जीआईसी मैदान में एक चुनावी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. हालांकि अयोध्या धाम में राम लला व हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन का कोई कार्यक्रम नितिन गडकरी का नहीं है. नितिन गडकरी आधे घंटे जीआईसी के मैदान में रहेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप