अयोध्या:सभागार में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर का सांसद लल्लू सिंह सहित भाजपा विधायकों ने स्वागत किया. यहां उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने विपक्ष के नेताओं को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश के माध्यम से देश को भी ताकत मिलनी चाहिए. उत्तर प्रदेश बिजनेस में भी देश में आगे बढ़ कर आया है. वहीं अर्थव्यवस्था की दृष्टि से भी उत्तर प्रदेश ने लंबी छलांग लगाई है. ये अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है.
मुलायम सिंह का कुनबा संभाल नहीं पाए अखिलेश यादव, अब क्या बढ़ाएंगे: अनुराग ठाकुर - up news in hindi
धार्मिक नगरी अयोध्या में शनिवार की दोपहर भारत सरकार के केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर पहुंचे. अयोध्या पहुंचकर उन्होंने डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के सभागार में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत संगोष्ठी में हिस्सा लिया.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गुंडाराज पर लगाम कसी गई है. भ्रष्टाचार के खिलाफ जो मुहिम चली है, उसे जनता ने सराहा है. सपा में कई पूर्व विधायकों के शामिल होने को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि मुलायम सिंह यादव के बनाए हुए कुनबे को अखिलेश यादव संभाल नहीं पाए, अब क्या कुनबा बढ़ाएंगे.
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि अखिलेश यादव के महागठबंधन के जो साथी थे, पता नहीं वो मंदिर कब जाते हैं, कब नहीं जाते हैं. लेकिन चुनाव आते ही जनेऊ धारण कर लेते हैं और मंदिरों के चक्कर लगाते हैं. पहले तिरंगा झंडा उठाने में भी शर्म किया करते थे. आज भाजपा का विरोध करने के लिए तिरंगा झंडा भी उठा रहे हैं. जो लोग कभी जय श्रीराम का नारा लगाने से कतराते थे. आज उनके कार्यक्रम की शुरुआत जय श्रीराम के नारे से होती है. भाजपा जिस विचार, जिन मुद्दों को लेकर चली थी, उसको पूरा किया गया.
प्रदेश अध्यक्ष कबड्डी संघ विकास सिंह के नेतृत्व में, नेपाल में हुई U-19 रेस प्रतियोगिता में भारत के लिए गोल्ड मेडल लाने वाले, आशापुर चंदई, रसूलाबाद निवासी सिद्धार्थ मौर्या ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व प्रदेश के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी से अयोध्या में मुलाकात की. सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सिद्धार्थ मौर्या को सम्मनित कर उत्साहवर्धन किया.