अयोध्या: जनपद के ग्रामीण क्षेत्र रुदौली इलाके के एक बेहद सुनसान इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. दोनों युवक आपस में रिश्तेदार हैं और एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. जिस जगह पर घटना हुई, वह इलाका इतना सुनसान था कि पूरी रात दोनों युवकों के शव खेत के किनारे लगे कंटीले तारों में उलझे रहे और किसी को कानों कान खबर नहीं हुई.
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, रुदौली थाना क्षेत्र के अतरौलिया मजरे फिरोजपुर मखदूमि गांव के पास इलाके के ही सुरेंद्र कुमार पुत्र राम लखन अपने एक रिश्तेदार सुखराम पुत्र रामचंद्र के साथ बाइक पर सवार होकर एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. बेहद सुनसान इलाका होने के कारण रात के अंधेरे में अचानक बाइक समेत नीम के पेड़ से टकरा गए. नीम के पेड़ से टकराने के बाद दोनों युवक बगल एक खाई में गिर गए, जहां पर खेत की सुरक्षा के लिए कंटीले तार लगाए गए थे. इस दर्दनाक हादसे में दोनों युवक तारों के ऊपर गिर गए, जिसके कारण उनके पेट-गले सहित शरीर के अन्य हिस्सों में कंटीले तार चुभ गए. मौके पर ही गंभीर रूप से घायल होने के कारण उनकी दर्दनाक मौत हो गई.