उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कंटीले तारों में तड़प कर चली गई जान, घरवालों ने समझा-दावत में गए हैं बेटे - कंटीले तारों में तड़प कर चली गई जान

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां रात में सड़क हादसे का शिकार हुए दो युवकों की कंटीले तारों में तड़प कर जान चली गई. जिस जगह पर यह हादसा हुआ, वह इलाका इतना सुनसान था कि पूरी रात दोनों युवकों के शव खेत के किनारे लगे कंटीले तारों में उलझे रहे, लेकिन किसी को इसकी जानकारी नहीं हुई.

two youths died due to stuck in barbed wire
अयोध्या में कंटीले तार में फंसकर दो युवकों की मौत.

By

Published : Nov 27, 2020, 7:19 PM IST

अयोध्या: जनपद के ग्रामीण क्षेत्र रुदौली इलाके के एक बेहद सुनसान इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. दोनों युवक आपस में रिश्तेदार हैं और एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. जिस जगह पर घटना हुई, वह इलाका इतना सुनसान था कि पूरी रात दोनों युवकों के शव खेत के किनारे लगे कंटीले तारों में उलझे रहे और किसी को कानों कान खबर नहीं हुई.

क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, रुदौली थाना क्षेत्र के अतरौलिया मजरे फिरोजपुर मखदूमि गांव के पास इलाके के ही सुरेंद्र कुमार पुत्र राम लखन अपने एक रिश्तेदार सुखराम पुत्र रामचंद्र के साथ बाइक पर सवार होकर एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. बेहद सुनसान इलाका होने के कारण रात के अंधेरे में अचानक बाइक समेत नीम के पेड़ से टकरा गए. नीम के पेड़ से टकराने के बाद दोनों युवक बगल एक खाई में गिर गए, जहां पर खेत की सुरक्षा के लिए कंटीले तार लगाए गए थे. इस दर्दनाक हादसे में दोनों युवक तारों के ऊपर गिर गए, जिसके कारण उनके पेट-गले सहित शरीर के अन्य हिस्सों में कंटीले तार चुभ गए. मौके पर ही गंभीर रूप से घायल होने के कारण उनकी दर्दनाक मौत हो गई.

मौत की नहीं हुई किसी को खबर
पुलिस के मुताबिक, जिस जगह पर यह घटना हुई, वह बेहद सुनसान इलाका है. इस कारण जब दुर्घटना हुई, उस समय भी किसी को कोई जानकारी नहीं हुई. सड़क से थोड़ा नीचे गिरे होने के कारण आने जाने वाले लोगों को भी अंधेरे के कारण दिखाई नहीं दिया. पूरी रात दोनों युवक कंटीले तारों पर पड़े रहे, जिसके कारण अधिक रक्तस्राव के कारण दोनों की मौत हो गई. फिलहाल शुक्रवार की पूर्वाह्न जब खेत में काम करने वाले लोगों ने युवकों के शव को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घर वाले समझते रहे कि शादी में गए हैं बेटे
इस दर्दनाक हादसे का सबसे रुला देने वाला पहलू यह है कि एक तरफ दोनों युवक दर्दनाक हादसे का शिकार होकर कंटीले तारों में पड़े तड़प रहे थे. वहीं इनके परिवार वाले यही सोचते रहे कि घर के बेटे शादी समारोह में शामिल होने गए हैं और दावत का लुफ्त ले रहे हैं. दोनों ही परिवारों के लोग बेफिक्र होकर सोते रहे और यहां उनके परिवार के 2 जवान बेटों ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details