अयोध्याःजनपद के थाना रौनाही क्षेत्र के ड्योढ़ी संपर्क मार्ग पर स्थित फैज ए आम मुस्लिम इंटर कॉलेज में दो हिंदू छात्रों का नाम काटने का मामला सामने आया है. आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने दोनों छात्र पर धार्मिक उन्माद फैलाने की बात कहकर नाम काट दिया है. छात्रों का आरोप है कि विद्यालय प्रबंधन ने उनके ट्रांसफर सर्टिफिकेट भी जारी कर दिए हैं.
शहर से सटे रौनाही ड्योढ़ी संपर्क मार्ग पर फैज ए आम मुस्लिम इंटर कॉलेज में नर्सरी से कक्षा 12 तक की कक्षाएं चलती है. यहां पढ़ने वाले छात्र सौरभ यादव ने बताया कि मुस्लिम छात्र के साथ बैठकर वह रहीम के दोहे पढ़ रहा था. उसी समय मुस्लिम छात्र ने कहा रहीम के दोहे नहीं कुरान पढ़ो. इसके बाद मुस्लिम छात्रों ने अकबर की तारीफ करने लगे. जिसके बाद छात्र सौरभ यादव ने भी रामचरितमानस हनुमान चालीसा पढ़ने की बात कही.