उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर में घुसा बेकाबू ट्रेलर, एक ही परिवार के 3 लोग घायल, 1 की मौत - रुदौली कोतवाली क्षेत्र

अयोध्या में एक ट्रेलर गाड़ी बेकाबू होकर एक घर में घुस गई. इस दौरान एक परिवार के कई लोग घायल हो गए जबकि एक सदस्य की मौत हो गई. आइये खबर में इस पूरे हादसे को जान लेते हैं.

etv bharat
घर में घुसा बेकाबू ट्रेलर

By

Published : Jul 18, 2022, 4:38 PM IST

अयोध्या: रुदौली कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रेलर के बेकाबू होने से बड़ा हादसा हो गया. बेकाबू होकर ट्रेलर एक घर में घुस गया और पूरे परिवार को रौंद दिया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया है. हादसा उस वक्त हुआ जब परिवार के लोग इस अनहोनी से बेखबर होकर गहरी नींद में सो रहे थे.

बता दें कि मामला रुदौली कोतवाली क्षेत्र के मखवापुर गांव के पास नेशनल हाईवे के किनारे का है. पुलिस के मुताबिक घटना देर रात की है. पीड़त परिवार के लोग गहरी नींद में सो रहे थे. रात के अंधेरे में तेज रफ्तार ट्रेलर बेकाबू होकर सड़क किनारे बने घर में घुस गया. बताया जा रहा है कि ट्रेलर का ड्राइवर नशे में था. इसके चलते उसने ट्रेलर से अपना नियंत्रण खो दिया और सीधे घर में घुस गया.

हादसे के दौरान टूटी चारपाई

यह भी पढ़ें-अमरोहा: कांवड़ियों को रोडवेज बस ने रौंदा, दो की मौत, CM ने ट्वीट कर जताया दुख

इस घटना में मकान की छत गिर गई और मकान के अंदर सो रहे परिवार के लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. वहीं हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. खबर मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल ड्राइवर फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने ट्रेलर गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है.

ट्रेलर गाड़ी

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details