उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: साकेत महाविद्यालय के 6 छात्र नेताओं के विरुद्ध राजद्रोह का मामला दर्ज

रामनगरी अयोध्या में स्थित साकेत महाविद्यालय के 6 छात्र नेताओं के खिलाफ महाविद्यालय प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कराया है. इन छात्र नेताओं के पर कुर्सी -मेज की तोड़फोड़ करने और महाविद्यालय के प्राध्यापकों और कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने और देश विरोधी नारे लगाने का आरोप है.

साकेत महाविद्यालय
साकेत महाविद्यालय

By

Published : Dec 26, 2020, 2:59 AM IST

अयोध्या: साकेत महाविद्यालय के 6 छात्र नेताओं के विरुद्ध राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. गत 16 दिसम्बर को छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों ने जोरदार विरोध किया था. जिसे शांत कराने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. इसे लेकर अब महाविद्यालय प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है. अब यह चुनाव 10 अब फरवरी को होना है.


कुर्सी -मेज की तोड़फोड़ करने के आरोप
साकेत महाविद्यालय प्रशासन ने इन छात्रों पर काॅलेज के मुख्य द्वार जबरन बंद कराने, परिसर में तोड़फोड़ करने, महाविद्यालय का बैनर जलाने, चौकीदार के आवास का ताला तोड़कर उसे जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं साकेत महाविद्यालय प्रशासन ने इन छात्र नेताओं पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों और कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने और देश विरोधी नारे लगाने का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी छात्र नेताओं विरुद्ध कोतवाली अयोध्या में मामला दर्ज कर लिया है.

छात्र संघ चुनाव घोषित होने के बाद छात्रों पर कार्रवाई जांच का विषय
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अयोध्या इकाई के पूर्व जिला संयोजक अंकुर सिंह ने कहा छात्र संघ चुनाव घोषित होने के बाद छात्रों पर कार्रवाई जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि छात्रों के विरुद्ध बिना निष्पक्ष जांच के मुकदमा दर्ज नही होना चाहिए था.

अंकुर सिंह ने कहा कि बिना जांच के किसी छात्र नेता के विरुद्ध राष्ट्रद्रोह जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करना पूरी तरह गलत है. जिला प्रशासन को इस प्रकरण में निष्पक्ष जांच के उपरांत ही कोई कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details