उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

असिस्टेंट बैंक मैनेजर से लूट की वारदात का खुलासा, तीन लुटेरे गिरफ्तार

By

Published : Dec 21, 2020, 7:26 PM IST

अयोध्या में 18 दिसंबर को एचडीएफसी बैंक की रुदौली शाखा के असिस्टेंट मैनेजर अनूप पांडे को बदमाशों ने कौशलपुरी कॉलोनी के पास लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने 3 आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में लुटेरे.
पुलिस की गिरफ्त में लुटेरे.

अयोध्या: पुलिस ने बीते दिनों जिले में हुई एचडीएफसी बैंक के असिस्टेंट बैंक मैनेजर से लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने 3 आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से लूट के पैसे और मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. 18 दिसम्बर को लुटेरों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया था.

क्षेत्राधिकारी नगर पलाश बंसल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में रौनाही थाना क्षेत्र का रहने वाला रघुवीर प्रताप सिंह, नगर कोतवाली क्षेत्र का आदित्य प्रताप सिंह और मानवेंद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से 57,500 रुपये बरामद किए गए हैं, जो आरोपियों ने असिस्टेंट बैंक मैनेजर से लूटे थे. इसके साथ ही इनके पास से चार मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

18 दिसंबर को एचडीएफसी बैंक की रुदौली शाखा के असिस्टेंट मैनेजर अनूप पांडे से बाइक सवार बदमाशों ने कौशलपुरी कॉलोनी के पास करीब 70 हजार रुपये की लूट लिए थे. बदमाशों ने घटना को अंजाम देने के बाद जान से मारने की धमकी भी दी थी. इस मामले की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली नगर में दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस की जांच के दौरान तीनों अभियुक्त गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details