अयोध्या:जनपद के मवई थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह बघेडी जंगल के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं एक बदमाश भागने में सफल रहा. पकड़े गए बदमाशों के पास अवैध हथियार और चोरी का वाहन भी बरामद हुआ है. पुलिस को काफी दिनों से इनकी तलाश थी.
अयोध्या में मुठभेड़, 3 बदमाश गिरफ्तार - अयोध्या में मुठभेड़
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि एक बदमाश भागने में सफल रहा है.
जनपद में थाना मवई क्षेत्र में सुबह बघेड़ी के जंगल के पास कार सवार बदमाशों से पुलिस मुठभेड़ हुई. मवई पुलिस और क्राइम ब्रांच की मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गोली लगी, जबकि एक बदमाश भागने में सफल रहा. भागने वाले बदमाश इसरार पर एसएसपी शैलेश पांडे ने 25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया है. पकड़े गए तीन बदमाश सीतापुर के रहने वाले हैं और फरार बदमाश लखनऊ का रहने वाला है. इन्होंने कुबूल किया है कि वह अयोध्या लखनऊ लखीमपुर और प्रयागराज में लूट और चोरी की वारदात की है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने बताया कि बदमाशों के पास से एक अदद 32 बोर पिस्टल, दो अदद 12 बोर तमंचा , 1 अदद 315 बोर तमंचा व एक अदद टाटा जेस्ट सफेद रंग की बिना नंबर की कार बरामद हुई. पकड़े गए बदमाश सिराज खान निवासी खैराबाद थाना खैराबाद जनपद सीतापुर, रियाज खान व आमिर खान निवासी तंबौर थाना तंबौर जनपद सीतापुर घायल हुए. इस दौरान कांस्टेबल सुनील कुमार थाना मवई घायल हुए हैं. बदमाश कासिम निवासी भादवा थाना मनगांव जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया गया. एक बदमाश इसरार निवासी सुनाया थाना काकोरी जनपद लखनऊ मौके से भागने में सफल रहा. बरामद हुआ कार के अंदर ताला तोड़ने में इस्तेमाल 4 अदद सरिया दो पेचकस दो टूटी नंबर प्लेट यूपी 32 एचएक्स 0842 बरामद हुआ.