उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित कार मकान में घुसी, दो महिलाओं समेत तीन घायल - कोतवाली बीकापुर पुलिस

अयोध्या जिले में बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में अनियंत्रित कार की चपेट में आने से दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल हो गए. महिलाओं की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

road accident in ayodhya
अयोध्या में पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार.

By

Published : Feb 14, 2021, 9:01 PM IST

अयोध्या : जिले के बीकापुर कोतवाली अंतर्गत कनक मलेथू रेलवे स्टेशन के निकट पार्टी से लौट रही अनियंत्रित कार पास ही बने मकान में घुसती हुई पेड़ से जा टकराई. इस दुर्घटना में दो महिला सहित एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दोनों महिलाओं की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार.

लोगों ने पुलिस को दी सूचना
मिली जानकारी के मुताबिक, कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से घर में मौजूद महिमा, रोशनी और राकेश गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद आसपास के लोग बचाव के लिए दौड़े. लोगों द्वारा फोन के माध्यम से दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

सामुदायिक स्वास्थ केंद्र से जिला अस्पताल किया गया रेफर
सूचना पाकर तत्काल कोतवाली बीकापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर पहुंचाया. यहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख महिमा और रोशनी को जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया.

फरार कार चालक की तलाश में जुटी पुलिस
दुर्घटना के तुरंत बाद कार सवार मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने उसकी तलाश में टीम लगा दी है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details