अयोध्या:नगर निगम सभागार में प्रदेश सरकार की ओर से मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाई गई. पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता सांसद लल्लू सिंह ने की. समारोह में 10 मनोनीत पार्षदों को पद की शपथ दिलाई गई. मनोनीत पार्षदों ने अयोध्या के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया.
अयोध्या नगर निगम सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह और विशिष्ट अतिथि के तौर पर सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और बीजेपी महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा शामिल हुए. नगर निगम के मनोनीत पार्षद सिख समाज के अजीत सिंह गांधी को महापौर ॠषिकेश उपाध्याय ने गोपनीयता की शपथ दिलाई. सभी नामित पार्षदों को बुके और रामनामी अंगवस्त्र भेंट देकर स्वागत किया गया.
मनोनीत पार्षद विन्दु सिंह, मनोज कुमार श्रीवास्तव, राम कुमार सिंह, आशीष सिंह, रमाकांत पांडेय, संजय शुक्ला, रीना दिवेदी, मायाराम वर्मा और रंजीत सोनकर ने अपने पद की शपथ ली. इस मौके पर मनोनीत पार्षद रीना द्विवेदी ने कहा कि वह पहले से ही समाजसेवा का काम करती रही हैं. तथागत बुद्ध सेवा संस्थान के जरिए जरूरतमंदों तक पहुंचती रही हैं. रीना द्विवेदी ने कहा कि अब सरकार ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे गंभीरता से निभाया जाएगा.