अयोध्या: मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए चयनित कलाकारों की सूची प्रमुख सचिव संस्कृति, संस्कृति निदेशक को भेज दी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अन्य आवश्यक कार्रवाई की जाय. इसके लिए फरवाही नृत्य व रामलीला के कलाकारों का चयन किया गया है.
यूपी दिवस पर होने वाले अयोध्या की रामलीला व फरवाही नृत्य के लिए टीम चयनित. अयोध्या मण्डल में फरवाही लोक नृत्य एवं पारम्परिक रामलीला-राम विवाह प्रसंग पर हुई प्रतियोगिता
यूपी दिवस 24 जनवरी से 26 जनवरी 2021 तक प्रदेश के सभी जनपदों में मनाया जाएगा. यूपी दिवस के आयोजन हेतु शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के 18 मण्डलों में अलग-अलग विधाओं की सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिसमें अलग-अलग विधाओं के कलाकारों ने भाग लिया. अयोध्या मण्डल में फरवाही लोक नृत्य एवं पारम्परिक रामलीला-राम विवाह प्रसंग पर प्रतियोगिता रामकथा संग्राहलय में आयोजित की गई. जिसमें दोनों विधाओं के कई दलों ने प्रतिभाग किया और आकर्षण एवं मनमोहक प्रस्तुति की.
दलों ने आकर्षण प्रस्तुति के साथ उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया
फरवाही लोक नृत्य में विजय यादव, मुकेश कुमार, माता प्रसार वर्मा, महेश कुमार, रमा प्रजापति दलों ने तथा रामलीला में संगीता अहूजा, सजीवन मिश्रा, सुरेन्द्र प्रसाद पाठक, महावीर सरन तथा विश्राम पाण्डेय के दलों ने आकर्षक प्रस्तुति के साथ उपस्थित दर्शको का मन मोह लिया. उपस्थित दर्शकों ने तालिया बजाकर कलाकारों का जहां उत्साह वर्धन किया. वहीं देश एवं प्रदेश की लोक कलाओं को बनाए एवं संरक्षित रखने हेतु लोक कलाओं के प्रदर्शन का अलोकन किया.
रामलीला में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दलों को नोयडा एवं लखनऊ में प्रतिभाग करने का प्राप्त होगा अवसर
राम विवाह के दौरान भगवान राम के विवाह के समय से चली आ रही वैदिक विवाह पद्धति की आकर्षक प्रस्तुति दलों द्वारा प्रस्तुत की गई. उसी वैदिक विवाह रीति का प्रचलन पूरे भारत में अनुकरणीय और उसी विवाह पद्धति को भारतवंशी अपने विवाह के समय अपनाते हैं. फरवाही लोक नृत्य में भी आकर्षक प्रस्तुति की गई. फरवाही लोक नृत्य एंव परम्परिक रामलीला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दलों को नोयडा एवं लखनऊ में आयोजित यूपी दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का सुअवसर प्राप्त होगा. उन्हें उसी दौरान पुरस्कृत भी किया जाएगा. प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने आयुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या द्वारा अध्यक्ष के रूप में अपर जिलाधिकारी नगर डॉ वैभव शर्मा को नामित किया गया था.