अयोध्या: मसौधा ब्लॉक में मौर्या का पुरवा के रहने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रशंसक प्रभाकर मौर्य ने उनका मंदिर (CM Yogi Adityanath temple Ayodhya) बनवाया है. दिलचस्प बात तो यह है कि प्रभाकर मौर्य ने योगी आदित्यनाथ की एक आरती (yogi adityanath aarti) भी रिकॉर्ड की है, जो रोजाना शाम और सुबह आरती के समय बजाई जाती है. वही इस मंदिर की खबर सोशल मीडिया में वायरल होते ही अब यहां पर लोगों की भीड़ भी जुटने लगी है और चढ़ावा भी चढ़ाया जाने लगा है. भारत नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने इस मंदिर पर पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिमा को देखा. उन्होंने दान स्वरूप सवा किलो चांदी का छत्र चढ़ाया है.
भारत नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुष्टों का दमन किया है, गरीबों पर अत्याचार करने वालों पर कार्रवाई की है. आम जनता के जन प्रिय नेता के रूप में उनकी छवि बनी है. निश्चित रूप से आज उन्हें प्रदेश की जनता पूज्यनीय मानती है. वैसे भी हमारे देश में संतों और महापुरुषों का शुरू से ही सम्मान होता चला आ रहा है. एक मठ के महंत होने के साथ ही एक मुख्यमंत्री का दायित्व निभाते हुए उन्होंने प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए कई कदम उठाए हैं. इसी वजह से आज उनका मंदिर बनाया जा रहा है. निश्चित रूप से यह हर्ष का विषय है. ऐसे विकास पुरुष का मंदिर बनाया जाना चाहिए.