अयोध्या:राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी शनिवार को अयोध्या पहुंचे. डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय पहुंचे राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अब पाक अधिकृत कश्मीर के हिस्से को हासिल करना है.
सुब्रमण्यम स्वामी ने पाकिस्तान पर बोला हमला.
सुब्रमण्यम स्वामी ने पाकिस्तान पर साधा निशाना-
राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को अयोध्या पहुंचे. उन्होंने पहले सर्किट हाउस में दोपहर 2 बजे प्रेस वार्ता की. इसके बाद शाम 5 बजे डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय पहुंचे. विश्वविद्यालय की विवेकानंद सभागार में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने यहां 'भारत के पुनरुत्थान की दिशा' विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम में व्याख्यान दिया.
इस दौरान उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने और पाक अधिकृत कश्मीर सहित कई मुद्दों पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि पहले पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए थे अब चार करने होंगे. अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता तो उसके चार टुकड़े किए जाएंगे.
पढ़ें:- रामजन्मभूमि मामला हिन्दू-मुस्लिम का नहीं, बल्कि बंटवारे का है: सुब्रमण्यम स्वामी
रामलला के करेंगे दर्शन-
बता दें कि रविवार यानी 15 नवंबर को सुब्रमण्यम स्वामी का 80वां जन्मदिन है. इस बार वह अपना जन्मदिन अयोध्या में मनाएंगे. डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी रविवार सुबह रामलला के दर्शन करेंगे. इसके बाद वह प्रमोद वन स्थित कांची के शंकराचार्य आश्रम में हवन पूजन करेंगे. कारसेवक पुरम में उनके गोसेवा करने का कार्यक्रम है. इसके बाद साधु-संतों से मुलाकात का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है.