अयोध्या:श्रीराम जन्मभूमि के पुजारी सत्येंद्र दास जी महाराज सीएम योगी के एक बयान पर भड़क गए. दरअसल एक बयान में सीएम योगी ने कहा था कि कोई भी हिंदू यदि अपनी पत्नी के अलावा किसी अन्य महिला को साथ रखता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी. सत्येंद्र दास जी महाराज ने योगी के इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि वह कम से कम हिंदू विवाह की बातें न करें. क्योंकि हमारे यहां कानून में पहले से ही एकल पत्नी की व्यवस्था की गई है.
समान नागरिक संहिता लाएं योगी, विवाह पर न करें बात: सत्येंद्र दास जी महाराज
सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक पत्नी के होते हुए दूसरी पत्नी के साथ रहने को लेकर कार्रवाई करने का बयान दिया था. इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा है कि सीएम योगी में क्षमता है तो समान नागरिक कानून बनाएं.
सत्येंद्र दास जी ने सीएम योगी के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकारें सारे नियम और कानून हिंदुओं के लिए ही बना रही हैं. इनकी हिम्मत है तो समान नागरिक संहिता कानून ले आएं, जिससे हिंदू और मुसलमान दोनों ही बाध्य होंगे. किसी एक धर्म के प्रति, किसी एक व्यक्ति के प्रति ऐसा कुछ करने से क्या फायदा. अभी मुसलमानों पर कोई रोक टोक नहीं है. वह चार शादियों को अपने यहां कानूनन सही ठहराते हैं. इससे जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगाना संभव नहीं होगा, इसीलिए समान नागरिक संहिता लाना ही होगा.