उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैफिक जाम में फंसे 24 अभ्यार्थी, समय पर नहीं पहुंचने के कारण छूटी परीक्षा

अयोध्या में ट्रैफिक जाम की समस्या ने अभ्यर्थियों के लिए परेशानी खड़ी कर दी. मौसम खराब होने के कारण सड़कों पर जाम लग गया और 24 से अधिक अभ्यार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए. इन अभ्यार्थियों ने जमकर हंगामा किया.

students-protest-as-they-could-not-reach-exam-center-due-to-traffic-jaam-in-ayodhya
students-protest-as-they-could-not-reach-exam-center-due-to-traffic-jaam-in-ayodhya

By

Published : Aug 24, 2021, 4:07 PM IST

अयोध्या: मंगलवार को अयोध्या में चल रही पीईटी परीक्षा (उत्तर प्रदेश पीईटी परीक्षा 2021) के दौरान जमकर हंगामा हुआ. नियमानुसार परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र के गेट बंद हो गए. इस कारण देर से पहुंचे अभ्यर्थियों अंदर नहीं जा पाए. अभ्यर्थियों का कहना था कि मौसम खराब होने के कारण जाम में फंस जाने के चलते, उन्हें देर हो गई. उन्हें अंदर जाने की अनुमति दी जानी चाहिए. इस मांग को लेकर परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया.

अभ्यार्थी रास्ते में जाम होने के कारण परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंचे थे. इन अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं दिया गया. इसके बाद अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया. परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले ही नियमानुसार परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए गए. इस कारण देर से पहुंचे परीक्षार्थी अंदर नहीं जा पाए. परीक्षार्थियों का कहना था कि मौसम खराब होने के कारण जाम में फंस जाने के चलते उन्हें देर हो गई. उन्हें अंदर जाने की अनुमति दी जानी चाहिए. काफी देर तक इस प्रकरण को लेकर हंगामा चलता रहा लेकिन परीक्षार्थियों को अंदर नहीं जाने दिया गया. इसके चलते करीब 23 अभ्यार्थियों की परीक्षा छूट गई.

ये भी पढ़ें- जन्मदिन की पार्टी में बड़ा हादसा: डांस करते समय छत गिरने से 2 की मौत, देखें वीडियो

शहर के ग्रामर इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर उस समय हंगामा हुआ, जब देर से पहुंचे अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति मांगी लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई. इस कारण उन्होंने जिला प्रशासन पर ट्रैफिक व्यवस्था गड़बड़ होने का आरोप लगाया और कहा कि जिला प्रशासन की लापरवाही की वजह से उनकी परीक्षा छूट गयी. परीक्षा देने आई अभ्यर्थी पुष्पा यादव ने बताया कि ट्रैफिक जाम और बारिश होने के कारण हुए 5 से 10 मिनट परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंचे थे. ड्यूटी पर मौजूद पुलिसवालों और विद्यालय प्रबंधन ने उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया. उनकी परीक्षा छूट गई और करीब 24 अभ्यार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details