अयोध्याः मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव आयोजन को लेकर इन दिनों पूरी अयोध्या आस्था में झूम रही है. वहीं, दूसरी तरफ पहली बार श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा भगवान श्रीराम के जन्म उत्सव को एक खेल उत्सव के रूप में भी प्रदर्शित किया जा रहा है. इसी कड़ी में पूरे 9 दिनों तक अयोध्या में खेल मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें दर्जन भर से अधिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है. इसमें ओलंपिक से जुड़े कई खेल भी शामिल हैं.
सोमवार को हुए वॉलीबॉल खेल आयोजन और पुरस्कार वितरण समारोह में प्रदेश सरकार में खेल राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव भी अयोध्या पहुंचे. उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. उनके साथ कोरिया से आए अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी प्रोफेसर मून और कराटे ब्लैक बेल्ट प्रोफेसर ली भी मौजूद रहे.
श्रीराम लला के जन्मोत्सव के मौके पर आयोजित हो रहे नौ दिवसीय खेल मेले में वॉलीबॉल और मलखंब प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें आए हुए तमाम अतिथियों ने खेल आयोजन का आनंद लिया. 22 मार्च से शुरू हुए इस आयोजन में अभी तक नौकायन, मैराथन दौड़, साइकिल रेस सहित कई अन्य खेल प्रतियोगिताएं संपन्न हो चुकी हैं और यह आयोजन अनवरत जारी रहेगा.