अयोध्या: बाबरी मस्जिद ढांचा विध्वंस मामले का निर्णय आने में अब कुछ ही घंटे शेष बचे हैं. ऐसे में राम नगरी की प्राचीन पीठ तपस्वी जी की छावनी में विशेष अनुष्ठान किया गया. अनुष्ठान में बाबरी विध्वंस केस के आरोपी भी शामिल हुए. अनुष्ठानकर्ता तपस्वी जी की छावनी के परमहंस दास ने कहा कि प्राचीन पीठ और यहां भगवान राम के जन्म स्थान पर मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष करने वाले सभी लोगों के साथ पूरे समर्पण भाव से दृढ़ता के साथ खड़े रहने के लिए तैयार है.
6 दिसंबर 1992 को बाबरी विध्वंस किए जाने के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने सुनवाई की प्रक्रिया पूरी कर ली है. अदालत मामले में फैसला सुनाने जा रही है. आपको बता दें कि यह निर्णय बेहद अहम है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज कारसेवक और विश्व हिंदू परिषद के प्रमुख पदाधिकारी इस निर्णय से प्रभावित होंगे.