उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में 'रामकथा' पर सपा के पांडेजी को क्यों है ऐतराज...

अयोध्या के ओवरब्रिज की दीवारों पर धार्मिक कलाकृतियों को बनाए जाने पर सपा ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडे पवन का कहना है कि ओवरब्रिज की दीवारों पर धार्मिक कलाकृतियां बनाकर भगवान राम का अपमान हो रहा है. क्योंकि ओवरब्रिज के किनारे भगवान राम की कलाकृतियों पर कीचड़ पड़ेंगे.

राम कथा पर सपा का ऐतराज
राम कथा पर सपा का ऐतराज

By

Published : May 27, 2021, 8:34 PM IST

अयोध्या :प्रदेश की योगी सरकार द्वारा धार्मिक नगरी अयोध्या को राममय बनाने को लेकर कई बड़ी योजनाएं चल रही है. इन्हीं योजनाओं में से एक योजना अयोध्या के प्रवेश मार्गों पर बने अंडरपास की दीवारों पर, भगवान राम की कथा के चित्र अंकित करने की है. इस योजना के तहत भगवान राम के प्राकृतिक से लेकर लंका विजय तक के प्रसंग को हाईवे पर बने अंडरपास की दीवारों पर चित्रकारों द्वारा उकेरा जा रहा है. लेकिन इस योजना को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. समाजवादी पार्टी की सरकार में राज्यमंत्री रहे तेज नारायण पांडे पवन और नाका हनुमानगढ़ी के महंत ने इस योजना पर सवाल उठाते हुए भगवान राम का अपमान करने का आरोप लगाया है.

दीवारों पर बनाई गई राम कथा पर सपा का ऐतराज

राम के नाम पर सरकार बनाने वाले नहीं कर रहे हैं राम का सम्मान- पवन पांडे
पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि ओवरब्रिज की दीवारों पर धार्मिक कलाकृतियां बनाकर भगवान राम का अपमान हो रहा है. ओवरब्रिज के किनारे कीचड़ पड़ेंगे और भगवान राम का अपमान होगा. धार्मिक कलाकृतियों को लेकर पूर्व मंत्री पवन पांडे ने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अयोध्या हाईवे ओवरब्रिज की दीवारों पर भगवान राम से संबंधित कलाकृतियां बनवाकर भाजपा सस्ती लोकप्रियता ले रही है. उन्होंने कहा कि भगवान राम के नाम पर भाजपा वोट मांगती आई है और राम के नाम पर ही सत्ता में आई है. उन्होंने कहा कि ओवरब्रिज की दीवारों पर भगवान राम से संबंधित कलाकृतियां नहीं बननी चाहिए, इससे भगवान राम का अपमान होता है.
रामकथा के चित्र को बनाने की जगह सही नहीं- महंत रामदास
नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास का मानना है कि कलाकृतियां तो अच्छी बन रही हैं, लेकिन स्थान उचित नहीं है. दीवारों पर पेंटिंग इतनी ऊंची बननी चाहिए ताकि लोगों के हाथ वहां तक ना पहुंच सके. ओवरब्रिज पर जो भगवान राम से संबंधित कलाकृतियां बनाई जा रही हैं, उस पर कीचड़ पड़ेंगे और भगवान का अपमान होगा. यह उचित नहीं है. इससे भगवान राम की कथा का प्रचार प्रसार नहीं होगा, बल्कि उनका अपमान होगा.


इसे भी पढ़ें-यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, राज्यपाल से मिले सीएम योगी


बनारस के चित्रकार बना रहे हैं कलाकृतियां

आपको बता दें कि बनारस की आर्ट अटैक कलर्स आफ जॉय कंपनी के द्वारा अयोध्या शहर से सटे हाईवे से होकर गुजरने वाले अंडरपास की दीवारों पर भगवान राम की कथा का चित्रण किया जा रहा है. बीते 3 महीने से फाइन आर्ट्स के स्टूडेंट दिन रात मेहनत कर दीवारों पर राम कथा का प्रदर्शन कर रहे हैं. भले ही विपक्ष के नेता इस पर भी राजनीति कर रहे हों, लेकिन शहर के लोग हाईवे के बदले स्वरूप को देखकर बेहद खुश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details