अयोध्याःदक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास(Superstar Prabhas) अपनी नई फिल्म आदिपुरुष का टीजर (Adipurush teaser) रिलीज करने रविवार को धर्म नगरी अयोध्या पहुंचे हैं. उनके साथ इस फिल्म की अभिनेत्री कृति सेनन भी मौजूद हैं. अयोध्या पहुंचने पर प्रभास का परंपरागत रूप से मंगलाचरण वैदिक मंत्रोचार के साथ स्वागत किया गया और उन्हें रामनामा पहनाया गया. इसके बाद प्रभास ने राम जन्मभूमि परिसर की तरफ रुख किया. इस दौरान हजारों की संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे.
साउथ फिल्म स्टार प्रभास और कृति सेनन पहुंचे अयोध्या, रामलला के दरबार में लगाई हाजिरी - अयोध्या में सुपरस्टार प्रभास
दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास अपनी नई फिल्म आदिपुरुष का टीजर(Adipurush teaser) रिलीज करने अयोध्या पहुंचे. उनके साथ इस फिल्म की अभिनेत्री कृति सेनन भी नजर आईं.
रविवार की देर शाम धर्म नगरी अयोध्या के राम कोर्ट क्षेत्र स्थित राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचकर फिल्म अभिनेत्री कृति सेनन के साथ सुपरस्टार प्रभास ने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई. इस दौरान उन्होंने रामलला का दर्शन पूजन किया और अपनी भेंट भी चढ़ाई.
दर्शन पूजन के क्रम में राम जन्मभूमि के पुजारी ने उन्हें प्रसाद भी दिया. इस दौरान मंडलायुक्त अयोध्या मंडल नवदीप रिणवा मौजूद रहे. रामलला के दर्शन पूजन करने के बाद रंगमहल बैरियर के रास्ते प्रभास वापस लौटे और फिल्म का टीजर रिलीज करने के लिए मुख्य कार्यक्रम स्थल राम की पैड़ी पर रवाना हो गए.
पढ़ेंः अयोध्या की रामलीला में परशुराम बने सांसद मनोज तिवारी, कहा- PFI पर सही एक्शन