अयोध्याः राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने राममंदिर निर्माण के लिए 12 लाख 91 हजार का चेक समर्पित किया है. विश्व हिन्दू परिषद के मुख्यालय कारसेवक पुरम में सरस्वती ने ये चेक विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज को समर्पित किया. पंकज ने जन्म भूमि पर बनने वाले मंदिर का मॉडल और राम लला की प्रतिमा भेंटकर शंकराचार्य स्वामी सुखदेवानंद का स्वागत किया.
राम मंदिर निर्माण के लिए वासुदेवानंद ने 12 लाख 91 हजार के सौंपे चेक - राम मंदिर निर्माण के लिए दान
अयोध्या में राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने राममंदिर निर्माण के लिए 12 लाख 91 हजार का चेक समर्पित किया है.
कांग्रेस पर साधा निशाना
इस दौरान जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद महाराज ने कांग्रेस पर नाराजगी जताई और कहा कि पहले कांग्रेस ने 70 सालों में देश को कितना लूटा. ये जवाब उन्हें देना चाहिए.
मंदिर निर्माण के लिए दान देने की मनाही नहीं
जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा कि निधि समर्पण अभियान भले ही समाप्त हो चुका है. लेकिन मंदिर के लिए दान देने की मनाही नहीं है. जब तक मंदिर निर्माण चलेगा, निर्माण में सहयोग की जरूरत तो रहेगी. इस मौके पर कार्यक्रम के प्रभारी शिव दास भी मौजूद रहे. इससे पहले जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने रामलला का दर्शन किया. जिसके बाद राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास से मुलाकात भी की.