उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में सुरक्षा घेरा बढ़ा, शहर में वाहनों का किया गया रूट डायवर्ट - एडीजी कानून व्यवस्था पीवी रामा शास्त्री

यूपी के अयोध्या में राम मंदिर विवाद पर फैसले और कार्तिक मेला के चलते सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. शहर में श्रीराम राजकीय चिकित्सालय गेट के सामने चार पहिया और तीन पहिया वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है.

अयोध्या में सुरक्षा घेरा बढ़ा, शहर में वाहनों का किया गया रूट डायवर्ट

By

Published : Nov 1, 2019, 8:04 PM IST

अयोध्याः श्रीराम जन्मभूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देखते हुए जिले में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं. जैसे-जैसे फैसले की घड़ी नजदीक आ रही रही है सुरक्षा घेरा बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को शहर में एडीजी कानून व्यवस्था पीवी रामा शास्त्री ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान राम नगरी में सुरक्षा चाक-चौबंद दिखी.

अयोध्या में सुरक्षा घेरा बढ़ा, शहर में वाहनों का किया गया रूट डायवर्ट.
शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल पूरी तरह एक्शन मोड में दिखी. श्रीराम राजकीय चिकित्सालय के मुख्य गेट के सामने बैरिकेटिंग लगाकर तीन पहिया और चार पहिया वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है. फैजाबाद से अयोध्या जाने वाले वाहनों को अयोध्या रेलवे स्टेशन जाने वाले रास्ते से बाईपास की ओर निकाला जा रहा है.

पढ़ेंः-अयोध्या भूमि विवाद मामले पर आने वाले फैसले को लेकर मथुरा पुलिस अलर्ट पर

फैजाबाद से अयोध्या जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट करने की वजह से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कार्तिक मेले में पहुंचने वाले यात्रियों को नए घर तक पहुंचने में दो बार सवारी गाड़ी का सहारा लेना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details