अयोध्या: 6 दिसंबर 2020 को बाबरी विध्वंस के 28 साल पूरे हो गए. इस मौके पर अयोध्या के प्रमुख मार्गों पर सुरक्षा बल के साथ प्रशासन रूट मार्च किया. अयोध्या के सभी प्रमुख मार्गों पर सीआरपीएफ, आरएएफ के जवानों के साथ सिविल पुलिस ने रूट मार्च कर लोगों से शांति-सद्भावना बनाए रखने की अपील की. डीआईजी दीपक कुमार के निर्देशन व एसपी सिटी विजयपाल सिंह की देखरेख में रूट मार्च किया गया.
बाबरी विध्वंस की बरसी आज. प्रशासन ने इस बार सभी दोनों समुदाय के कार्यक्रमों पर पूरी तरह लगाई
बता दें कि 6 दिसंबर 1992 को विवादित ढांचे का विध्वंस (बाबरी विध्वंस) हुआ था. इसके बाद से मुस्लिम समुदाय के लोग शहर के टेढ़ी बाजार आदि जगहों पर यौम-ए-गम मनाते रहे हैं. वहीं हिंदू समुदाय के लोग कारसेवकपुरम में शौर्य दिवस के रूप में इस दिन को मनाते रहे है. प्रशासन ने इस बार दोनों समुदाय के सभी कार्यक्रमों पर पूरी तरह रोक लगाई है.
सोशल मीडिया पर पैनी नजर
पुलिस साइबर सेल द्वारा सोशल मीडिया पर सतर्क नजर रख रहा है, जिससे अफवाह, दुष्प्रचार, आपत्तिजनक पोस्ट को रोका जा सके. साथ ही ऐसा करने वालों के खिलाफ समय रहते सख्त कार्रवाई हो सके. इस बीच सामान्य दिनों की तरह यहां सब कुछ चल रहा है. पुलिस अधीक्षक विजयपाल सिंह के बताया कि सघन चेकिंग व कड़ी नजर रखी जा रही है.