उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: SDM पर वादकारी को थप्पड़ मारने का आरोप, वकीलों ने किया चक्का जाम

यूपी के अयोध्या जिले में एसडीएम मिल्कीपुर पर वादकारी को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है. एसडीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने अयोध्या-रायबरेली मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया.

एसडीएम द्वारा वादकारी को थप्पड़ मारने के आरोप में वकीलों ने किया सड़क जाम.
एसडीएम द्वारा वादकारी को थप्पड़ मारने के आरोप में वकीलों ने किया सड़क जाम.

By

Published : Sep 15, 2020, 12:36 AM IST

अयोध्या:जनपद के ग्रामीण क्षेत्र मिल्कीपुर तहसील परिसर में एसडीएम द्वारा एक वादकारी को थप्पड़ मारने का मामले ने तूल पकड़ लिया है. आरोप है कि वादकारी ने मास्क लगाया था, बावजूद इसके एसडीएम ने मास्क नहीं पहनने को लेकर उसे थप्पड़ मार दिया और जुर्माना भी लगा दिया. इस घटना से नाराज अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के नेतृत्व में अयोध्या-रायबरेली राजमार्ग को जाम कर दिया. साथ ही एसडीएम अशोक शर्मा के खिलाफ नारेबाजी की.

बताया जा रहा है कि, सोमवार को इनायत नगर क्षेत्र के बसवार खुर्द के रहने वाले बरकत अली तहसील पहुंचे थे. बरकत अली का आरोप है कि जब वह तहसील परिसर में अधिवक्ता के तख्त पर बैठे थे. उसी समय अपने दफ्तर से बाहर निकल रहे एसडीएम मिल्कीपुर अशोक शर्मा ने उन्हें बुलाया और मास्क न लगाए रखने की बात कहने लगे. जिस पर पीड़ित ने कहा कि उसने मुंह पर मास्क लगा रखा है. पीड़ित का आरोप है कि इतने में ही एसडीएम अशोक शर्मा ने उसे थप्पड़ मार दिया.

इस मामले को लेकर पीड़ित वादकारी ने थाना इनायत नगर में एसडीएम के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कर मुकदमा लिखे जाने की मांग की है. वहीं इस मामले को लेकर अधिवक्ता नाराज हो गए. अधिवक्ताओं ने सड़क जाम कर दी. अयोध्या-रायबरेली राजमार्ग को जाम कर अधिवक्ताओं ने एसडीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details