अयोध्या:डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इनोवेशन सेल ने विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य पर परिसर के संत कबीर सभागार में विज्ञान वार्ता और पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.
छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग
प्रदर्शनी में सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग, पर्यावरण विभाग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
यह भी पढ़ें:कवियों ने बांधा समां, तालियों से गूंज उठी राम नगरी
गामा रेडिएशन प्रतिरोधक क्षमता पर डाला प्रकाश
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर मुंबई के वैज्ञानिक प्रोफेसर डॉ. एचएस मिश्र ने छात्रों को गामा रेडिएशन की प्रतिरोधक क्षमता के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि बैक्टीरिया गामा रेडिएशन से डीएनए में होने वाले विघटन को बड़ी सरलता से प्राकृतिक स्वरूप में वापस जोड़ देता है.
पाए जाते हैं कई जीनोम एलिमेंट
डीएनए डैमेज रेस्पॉन्स एवं सेल साइकल रेगुलेशन प्रोटीन फास्फोरिलेशन से रेगुलेट होता है. यह यूकेरियोटिक सेल से काफी मिलता है. प्रो. मिश्र ने बताया कि इस बैक्टीरिया में अन्य बैक्टीरिया से अलग कई जीनोम एलिमेंट पाए जाते हैं. उन्होंने छात्रों से विज्ञान दिवस पर विस्तृत वार्ता की.
वैज्ञानिक योगदान के विषय में विस्तार से दी जानकारी
कार्यक्रम में अधिष्ठाता छात्र-कल्याण प्रो. नीलम पाठक ने प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि प्रो. एचएस मिश्र के वैज्ञानिक योगदान के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की. सेल के नोडल आफिसर प्रो. शैलेंद्र कुमार ने अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का संचालन करते हुए उसकी महत्ता पर प्रकाश डाला. धन्यवाद ज्ञापन प्रो. तुहिना वर्मा द्वारा किया गया.