उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कई जज आए, लेकिन किसी ने रामलला के बारे में नहीं सोचा: सत्येंद्र दास जी महाराज - ayodhya letest news

राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास जी महाराज ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने जीवन काल में कई जज देखे, लेकिन इसके फैसले के बारे में किसी ने सोचा ही नहीं.

सत्येंद्र दास जी महाराज

By

Published : Oct 17, 2019, 3:27 PM IST

अयोध्या:सुप्रीम कोर्ट की ओर से अयोध्या विवाद मामले की सुनवाई पूरी कर ली है. अब सुप्रीम कोर्ट इस पर सीधे फैसला सुनाएगा. इस मामले की सुनवाई पूरी होने को लेकर हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षकार काफी खुश हैं. दोनों पक्षकारों में इस बात को लेकर खुशियां साफ देखने को मिल रही हैं कि अब इस पर फैसला हो जाएगा.

सत्येंद्र दास जी महाराज से खास बातचीत.

राम मंदिर के पुजारी सत्येंद्र दास जी महाराज ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने कई जज आते और जाते देखे. सुप्रीम कोर्ट में बहुत सारे जजों को बदलते देखा. अपना समय काटते देखा है, लेकिन रंजन गोगोई साहब ने जो किया है वह अपने आप में इतिहास है. आगे उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि रंजन गोगोई अपने रिटायरमेंट से पहले निश्चित तौर पर फैसला कर देंगे. जिस तरह से सबूतों और सुनवाई में तर्क पेश किए गए हैं. उससे हमें विश्वास है कि फैसला श्रीराम जन्म भूमि के पक्ष में ही आएगा.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या मामला : सुनवाई खत्म, फैसले का इंतजार

राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास जी महाराज ने कहा कि इतिहास में, रामायण में, गीता में और पुराणों में सभी जगहों पर अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल और मंदिर का जिक्र है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की आदत होती है किसी चीज को न मानने की. जवाब नहीं मानेंगे तो उसका कोई इलाज नहीं है. उन्होंने कहा कि एक परसेंट भी हमें संदेह नहीं है कि फैसला हमारे पक्ष में नहीं आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details