अयोध्या :राम नगरी के संतों के प्रतिनिधिमंडल दल ने रविवार को लखनऊ पहुंचकर सीएम योगी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान संतो ने अयोध्या के विकास के विषय पर मुख्यमंत्री से विस्तार से चर्चा की. इसके अलावा संतों ने अन्य कई मांगों को सीएम योगी के समक्ष रखा.
मुख्यमंत्री ने संतो की मांग व सुझाव को ध्यान से सुना. इसके बाद उन्होंने संतों की समस्याओं का निराकरण कराने का अश्वाशन दिया. मणिराम दास की छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास की अगुवाई में संतो का प्रतिनिधिमंडल सीएम योगी से मिलने पहुंचा. मुलाकात के समय संतों के दल ने अयोध्या में नया घाट चौराहे का नाम रामानंदाचार्य भगवान के नाम पर रखने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में शामिल श्रीराम वल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सरयू तट से लेकर टेढ़ी बाजार तक के मुख्य मार्ग का नाम रामानंदाचार्य मार्ग करने का आश्वासन दिया है.