उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: धर्म संसद के आयोजन को लेकर संतों ने की बैठक

राम मंदिर निर्माण को लेकर धर्म संसद का आयोजन किया गया. बैठक में संतों ने एक सुर में सामूहिक तौर पर स्वीकार किया कि राम मंदिर का फैसला किसी कोर्ट में नहीं हो सकता, फिर भी हम कोर्ट के सम्मान के लिए इंतजार कर रहे हैं.

वीएचपी अध्यक्ष चंपत राय.

By

Published : Jun 3, 2019, 7:43 PM IST

अयोध्या: राम मंदिर मामले को लेकर संत समाज का गुस्सा एक बार फिर से धर्म संसद का विकराल रूप लेने की तैयारी में हैं. इस बात का संकेत सोमवार को हुई धर्म संसद में देखने को मिला. इस दौरान यह बात भी कही गई कि आगे का फैसला 15 जून को होने वाली धर्म संसद में किया जाएगा.15 जून को इस बार मंदिर के साथ-साथ कश्मीर से 370 और 35 A हटाने को लेकर भी चर्चा की जाएगी.

साधु संतों ने बैठक में विचार विमर्श किया.
  • इस बैठक में 7 जून से 14 जून तक के कार्यक्रम की रूपरेखा और धर्म संसद को लेकर चर्चा हुई.
  • इसमें विश्व हिंदू परिषद से चंपत राय, महंत गोपालदास राधाचरण वल्लभ और अन्य तमाम साधु संत मौजूद रहे.
  • बैठक में VHP के उपाध्यक्ष चम्पत राय ने कहा कि हम पूरी तरह से राम मंदिर निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं.
  • हम मंदिर के लिए लड़ाई जरूर लड़ रहे हैं, लेकिन मंदिर पर सिर्फ अयोध्या के साधु संतों का ही अधिकार होगा.
  • संतो ने कहा कि ममता बनर्जी को सद्बुद्धि के लिए देश भर से उन्हें पोस्टकार्ड भेजे जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details