अयोध्याः आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल सरकार के विकास मॉडल को घर-घर तक पहुंचाएंगे. उत्तर प्रदेश की जनता दिल्ली की केजरीवाल सरकार के मॉडल को उत्तर प्रदेश में लाना चाहती है.
पंचायत चुनाव में उतारेंगे उम्मीदवार
सभाजीत सिंह ने कहा कि जिस तरह दिल्ली में विश्वस्तरीय शिक्षा माडल है उसी तरह यूपी के सरकारी स्कूलों को क्यों नहीं बनाया जा सकता. उन्होंने कहा कि ईमानदार नेतृत्व की सरकार हो और नीयत साफ हो तो सब कुछ संभव है. इसीलिए उत्तर प्रदेश में आज जन-जन की जुबान पर आम आदमी पार्टी का नाम है, जनता चाहती है कि प्रदेश में 'आप' की सरकार बने. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को आम आदमी पार्टी सेमीफाइनल के तौर पर देखती है. पूरे चुनाव में हम मजबूती के साथ रहेंगे. पंचायत चुनाव में सभी सीटों पर हम अपने उम्मीदवार उतारेंगे.