उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर-घर पहुंचाएंगे केजरीवाल सरकार का विकास मॉडलः सभाजीत सिंह - सभाजीत सिंह की बैठक

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने शुक्रवार को सिविल लाइन स्थित एक होटल सभागार में कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता केजरीवाल मॉडल यूपी में लाना चाहती है. इसके प्रचार को लेकर कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे. इस मौके पर बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

सभाजीत सिंह
सभाजीत सिंह

By

Published : Feb 5, 2021, 9:58 PM IST

अयोध्याः आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल सरकार के विकास मॉडल को घर-घर तक पहुंचाएंगे. उत्तर प्रदेश की जनता दिल्ली की केजरीवाल सरकार के मॉडल को उत्तर प्रदेश में लाना चाहती है.

पंचायत चुनाव में उतारेंगे उम्मीदवार
सभाजीत सिंह ने कहा कि जिस तरह दिल्ली में विश्वस्तरीय शिक्षा माडल है उसी तरह यूपी के सरकारी स्कूलों को क्यों नहीं बनाया जा सकता. उन्होंने कहा कि ईमानदार नेतृत्व की सरकार हो और नीयत साफ हो तो सब कुछ संभव है. इसीलिए उत्तर प्रदेश में आज जन-जन की जुबान पर आम आदमी पार्टी का नाम है, जनता चाहती है कि प्रदेश में 'आप' की सरकार बने. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को आम आदमी पार्टी सेमीफाइनल के तौर पर देखती है. पूरे चुनाव में हम मजबूती के साथ रहेंगे. पंचायत चुनाव में सभी सीटों पर हम अपने उम्मीदवार उतारेंगे.

उम्मीदवारों के चयन के लिए पार्टी ने कमेटी बनाई
उम्मीदवारों के चयन के लिए पार्टी ने जिला स्तर पर कमेटी बनाई है जिसमें दिल्ली विधानसभा के विधायक जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी और पार्टी पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त सदस्य पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों का चयन करेंगे.

इन लोगों ने ली सदस्यता
अयोध्या के वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण सिंह यादव, बार एसोसिएशन के चुनाव लड़ चुके राजेश यादव, अतीक अहमद एडवोकेट, यश राज श्रीवास्तव एडवोकेट, प्रदीप यादव, विपिन सिंह एडवोकेट, आयुष सिंह एडवोकेट, धनीराम यादव एडवोकेट, मोहन लाल यादव एडवोकेट, अर्जुन यादव संजय यादव एडवोकेट, जय सिंह एडवोकेट एम टी जैदी एडवोकेट, हरकिशन यादव एडवोकेट, साधु राम यादव एडवोकेट सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details