उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में बॉलीवुड स्टार्स की रामलीला शुरू, अभिनेत्री भाग्यश्री निभा रही है माता शबरी का रोल

अयोध्या में रामलीला (ramleela in ayodhya) का आगाज हो चुका है. इस रामलीला में फिल्म जगत की कई हस्तियां नजर आएंगी. आइए जानते है कि किस फिल्मी सितारें को कौन-सा किरदार मिला है...

Etv Bharat
अयोध्या में रामलीला

By

Published : Sep 25, 2022, 10:49 PM IST

अयोध्या: राम नगरी में रविवार से रामलीला (ramleela in ayodhya) का आगाज हो चुका है. इस मौके पर कई मशहूर फिल्म जगत की हस्तियां आज अयोध्या पहुंचे. इस साल की रामलीला में भगवान राम का किरदार फिल्म अभिनेता राहुल बूचर निभाएंगे. वहीं, फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री शबरी के रोल में नजर आएंगी. शाहबाज खान रावण का किरदार निभाएंगे. इसके अलावा बीजेपी के तीन सांसद भी इस बार अयोध्या की रामलीला में मंचन करेंगे.

रामलीला में आज सबसे पहले गणेश वंदना प्रस्तुत किया गया. आपको बताते चलें कि पिछले 2 वर्षों से दर्शकों ने वर्चुअल तौर पर अयोध्या की रामलीला को देखा है. लेकिन इस बार की रामलीला में फिल्म जगत की कई जानी-मानी हस्तियां नजर आएंगी. रामलीला में भोजपुरी फिल्म स्टार और सांसद मनोज तिवारी परशुराम का किरदार निभाएंगे. भाजपा से आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल उर्फ निरहुआ लक्ष्मण की भूमिका में नजर आएंगे. गोरखपुर सांसद रवि किशन केवट के पात्र पर अभिनय प्रस्तुत करेंगे. वहीं अभिनेत्री दीक्षा रैना माता सीता की भूमिका में नजर आएंगी.

इसके अलावा महाभारत में धृतराष्ट्र का पात्र निभाने वाले गिरजा शंकर भगवान राम के पिता राजा दशरथ का पात्र निभाएंगे. बिंदु दारा सिंह हनुमान के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म स्टार रजा मुराद, कपिल शर्मा शो में बुआ का किरदार निभाने वाली उपासना सिंह के अलावा फिल्म जगत की कई नामचीन हस्तियां रामलीला के मंच पर दिखेंगी.

अयोध्या में अभिनेत्री भाग्यश्री

अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बताया कि रामलीला की तैयारियां पूरी हो चुकी है. महाभारत के मशहूर धृतराष्ट्र की भूमिका निभाने वाले गिरजा शंकर ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि हम भगवान श्री राम की नगरी में भगवान रामलला के पिता के किरदार में नजर आएंगे. गिरजा शंकर ने कहा कि महाभारत में धृतराष्ट्र और रामायण में राजा जनक इन दोनों मामलों में एक युग का अंतर है. इस किरदार को निभाना बेहद ही अहम है. गिरजा शंकर ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं. राजा दशरथ के किरदार के बारे में बोलते हुए कहा कि सबसे कठिन था. जब कैकई को दिया हुआ वादा निभाना था. तब कैकई ने भगवान राम के लिए बनवास मांगा. एक बाप के लिए तब भी कठिन था और आज भी कठिन है.

पिछले वर्ष माता सीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री भाग्यश्री ने कहा कि इस बार माता शबरी के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य होगा. दोनों ही भगवान से अटूट प्रेम और समर्पण की पात्र हैं और राम नगरी में आकर भगवान राम के जीवन चरित्र का लीला करना, यह मेरा सौभाग्य है. भाग्यश्री ने कहा कि अयोध्या की रामलीला में आने पर मुझे भगवान राम लला के और हनुमान जी के दर्शन होते हैं. इसके साथ ही मैं माता शबरी के किरदार में नजर आऊंगी, जो भगवान श्री राम के सानिध्य का ही किरदार है. भाग्यश्री ने कहा कि इस वर्ष भी दर्शक मात्र 1 दिन ही उनको अयोध्या की रामलीला में माता शबरी के किरदार में दिखेंगे.

यह भी पढ़ें:हीरा और पन्ना से जड़ा सात किलो का मुकुट धारणकर प्रभु श्री राम पहुंचे सीताजी से ब्याह रचाने

ABOUT THE AUTHOR

...view details