अयोध्या: श्रीरामजन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला ने सोमवार को वृंदावन बांके बिहारी के भेजे हुए पीले रंग के गुलाल से होली खेली और खादी के सफेद नए वस्त्र धारण किए. उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार खादी बोर्ड के डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने रामलला के लिए होली में पहनने के लिए नए खादी के वस्त्र डिजाइन किए थे.
बांके बिहारी के गुलाल से खेली होली
मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास ने रामलला को वस्त्र धारण कराए. रामलला ने मंदिर के पुजारियों के साथ सुबह की मंगला आरती के बाद बांके बिहारी के गुलाल से होली खेली. उसके बाद रामलला ने चारों भाइयों के साथ खास डिजाइन किए हुए खादी के वस्त्र धारण किए.
अन्य जगहों से भी होली खेलने के लिए भेजा गया था गुलाल
रामलला के लिए बांके बिहारी के साथ-साथ पशुपतिनाथ, बांग्लादेश और अन्य जगहों से भी होली खेलने के लिए गुलाल, शुभकामना और पत्र भेजा गया था. होली के दिन भगवान श्रीराम को विशेष तरीके के पकवानों का भोग लगाया गया. खासकर 11 तरीके की गुझिया से भगवान श्रीराम सहित चारों भाइयों को भोग लगाया गया.
तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ये है मंशा
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की मंशा है कि अयोध्या राम जन्मभूमि परिसर में जो भी तिथिवार त्योहार हो रामलला के सामने उत्सव के रूप में मनाया जाए. उसी के अनुरूप प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास अपने सहायक पुजारियों के साथ पर्व और त्योहार मना रहे हैं.
पढ़ें:किसानों की मांग सही, इसे स्वीकार किया जाना चाहिए : शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद
कोविड के नियमों के अनुसार कराए जा रहे दर्शन
हालांकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए राम भक्तों को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए दर्शन कराया जा रहा है. उत्सव में शामिल होने के लिए राम भक्तों को अभी कुछ और समय तक इंतजार करना होगा. वहीं, हनुमानगढ़ी पर हनुमान जी की विशेष प्रकार से पूजा की गई.