अयोध्या: राम मंदिर का नक्शा पास होने के बाद ट्रस्ट की ओर से अयोध्या विकास प्राधिकरण को भुगतान किए जाने वाले शुल्क की गणना पूरी कर ली गई है. ट्रस्ट को 2 करोड़ 11 लाख 33 हजार 184 रुपये जमा करने होंगे. इसमें विकास शुल्क 1 करोड़ 79 लाख 45 हजार 477 रुपये, भवन निर्माण अनुज्ञा शुल्क 64 हजार 400 रुपये, विकास अनुज्ञा शुल्क एक लाख 50 हजार, पर्यवेक्षण शुल्क 29 लाख 73 हजार 307 रुपये शामिल हैं.
राम मंदिर निर्माण: ADA में 2 करोड़ से अधिक शुल्क जमा करेगा ट्रस्ट
राम मंदिर निर्माण का नक्शा बुधवार को पास हो गया. अयोध्या विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में मंदिर के नक्शे को मंजूरी दी गई, जिसके बाद अब ट्रस्ट को 2 करोड़ 11 लाख 33 हजार 184 रुपये का शुल्क अयोध्या विकास प्राधिकरण को देना होगा.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या विकास प्राधिकरण में राम मंदिर के नक्शे की स्वीकृति के लिए आवेदन करते समय 65 हजार रुपये जमा किए थे. प्राधिकरण द्वारा लगाए गए कुल शुल्क से यह 65 हजार रुपये घटा दिए जाएंगे, जिसके बाद शेष राशि मंदिर निर्माण शुरू करने से पहले ट्रस्ट को जमा करनी होगी.
मंदिर का नक्शा और लेआउट पास करने के बदले राम मंदिर ट्रस्ट को कुल 2 करोड़ 11 लाख 33 हजार 184 रुपये शुल्क विकास प्राधिकरण में जमा करना होगा. इसके अतिरिक्त लेबर शुल्क के रूप में 15 लाख 363 रुपये भी जमा करने होंगे. डेवलपमेंट शुल्क जमा होने के बाद राम मंदिर निर्माण का कार्य किया जा सकेगा.
राम जन्मभूमि परिसर के 2628.50 वर्ग मीटर एरिया में राम मंदिर का निर्माण होगा. 7343.50 वर्ग मीटर की एरिया में कॉरिडोर बनाया जाएगा. राम जन्मभूमि परिसर के 9972 वर्ग मीटर के क्षेत्र में मंदिर का निर्माण होगा. प्रथम तल पर मंदिर द्वारा कवर्ड एरिया 1850.70 वर्ग मीटर होगा. वहीं दूसरे तल की कवर्ड एरिया 1279.30 वर्ग मीटर और दूसरे तल पर 1056.60 वर्ग मीटर में मंदिर का निर्माण होगा.