उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवध विवि में दीक्षांत समारोह की तैयारियों के सम्बन्ध में कुलपति ने की बैठक - vc prof. ravi shankar singh

उत्तर प्रदेश के राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में 25वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरों पर है. सभी तैयारियां कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह की देखरेख में चल रही है. आगामी 15 मार्च को विवि के 25वां दीक्षांत समारोह होना है.

दीक्षांत समारोह को लेकर बैठक
दीक्षांत समारोह को लेकर बैठक

By

Published : Feb 4, 2021, 2:23 PM IST

अयोध्याःडॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में 25 वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरों पर है. विवि के कौटिल्य प्रशासनिक भवन में समिति के संयोजकों के साथ कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई.


कार्यों में तेजी लाने का निर्देश

बैठक में कुलपति प्रो. सिंह ने समितियों के संयोजकों से दीक्षांत समारोह की तैयारियों की जानकारी प्राप्त करते हुए कार्यों में तेजी लाने का निर्देश प्रदान किया. 15 मार्च, 2021 को विश्वविद्यालय का 25 वां दीक्षांत समारोह होना है. समारोह को कोविड के प्रोटोकाल में भव्य बनाने के लिए कुलपति ने संयोजकों से कहा कि तैयारियों में कोई कमी नही होनी चाहिए. सभी समिति अपने सदस्यों के साथ बैठकें कर कार्यों में शीघ्रता प्रदान करें.

दीक्षांत समारोह को लेकर परिसर का निरीक्षण
परिसर का निरीक्षण किया
कुलपति ने दीक्षांत समारोह की तैयारियों के सम्बन्ध में परिसर का निरीक्षण किया, जिसमें स्वामी विवेकानंद सभागार में आंगन्तुकों के बैठने एवं बाहर निकलने की जानकारी प्राप्त की. इसके उपरांत भोजन व्यवस्था के लिए परिसर स्थित स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया. बैठक में कुलसचिव उमानाथ, वित्त अधिकारी धनजंय सिंह, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. अशोक शुक्ल, प्रो. आरके तिवारी, प्रो. चयन कुमार मिश्र, प्रो. नीलम पाठक, प्रो. आर.के सिंह, प्रो. राजीव गौड़, प्रो. एसएस मिश्र, प्रो. फारूख जमाल, प्रो. केके वर्मा, प्रो. एसके रायजादा उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details