अयोध्याःडॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में 25 वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरों पर है. विवि के कौटिल्य प्रशासनिक भवन में समिति के संयोजकों के साथ कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई.
अवध विवि में दीक्षांत समारोह की तैयारियों के सम्बन्ध में कुलपति ने की बैठक - vc prof. ravi shankar singh
उत्तर प्रदेश के राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में 25वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरों पर है. सभी तैयारियां कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह की देखरेख में चल रही है. आगामी 15 मार्च को विवि के 25वां दीक्षांत समारोह होना है.
कार्यों में तेजी लाने का निर्देश
बैठक में कुलपति प्रो. सिंह ने समितियों के संयोजकों से दीक्षांत समारोह की तैयारियों की जानकारी प्राप्त करते हुए कार्यों में तेजी लाने का निर्देश प्रदान किया. 15 मार्च, 2021 को विश्वविद्यालय का 25 वां दीक्षांत समारोह होना है. समारोह को कोविड के प्रोटोकाल में भव्य बनाने के लिए कुलपति ने संयोजकों से कहा कि तैयारियों में कोई कमी नही होनी चाहिए. सभी समिति अपने सदस्यों के साथ बैठकें कर कार्यों में शीघ्रता प्रदान करें.