उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खुलासा : ट्रक ड्राइवर ने ही रची थी लूट की कहानी, इसलिए नियत हुई थी खराब

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में पुलिस ने 23 दिसंबर को हुई लूट की घटना का खुलासा कर दिया है. आरोपी ट्रक ड्राइवर ही है, जिसने लूट की मनगढ़ंत कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह किया.

By

Published : Dec 30, 2020, 9:33 PM IST

Updated : Dec 30, 2020, 9:40 PM IST

ayodhya police arrested truck driver in robbery case
अयोध्या में ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार.

अयोध्या : ट्रक ड्राइवर ने ही लूट की मनगढ़ंत कहानी रचकर 23 दिसंबर को अयोध्या के देवकाली और ब्रिज के पास से ट्रक के गायब होने की सूचना दी थी. इस ट्रक पर 32 लाख रुपये का रिफाइंड लदा हुआ था. पुलिस ने इस घटना का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को ट्रक समेत 740 टीन रिफाइंड, 40 हजार नकद और 10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. 1280 टीन रिफाइं को चालक द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर बेचने की योजना बनाई गई थी.

पकड़े गए अभियुक्त.

अयोध्या कोतवाली के रानोपाली चौकी क्षेत्र में यह घटना हुई थी. 23 दिसंबर को रक्सौल से चलकर 26 दिसंबर को देवकाली ओवरब्रिज के पास से ट्रक नंबर यू0पी 58 टी 3156 पर लदा 1280 टीन रिफाइंड को चालक द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर बेचने की योजना बनाई गई थी. इस सम्बन्ध में अनिल कुमार गुप्ता पुत्र ध्रुवशंकर गुप्ता निवासी वार्ड नं0 04 रक्सौल थाना रक्सौल जनपद मोतिहारी बिहार द्वारा मुअसं 893/20 धारा 379,406,120बी भादवि पंजीकृत कराया गया था. पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार के निर्देशन में जांच की जा रही थी.

रघुकुल रेस्टोरेन्ट के पास से गिरफ्तार

अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी अयोध्या के देखरेख में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अयोध्या आशुतोष मिश्र के नेतृत्व में टीम बनाकर मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते मोहम्मद हसन निवासी मिर्जापुर थाना जहागीरगंज (चालक) दयानन्द गुप्ता निवासी बिडहरखास, थाना जहांगीरगंज व अनिल यादव निवासी रामकोला, थाना जहागीरगंज को रघुकुल रेस्टोरेन्ट के पास से गिरफ्तार किया गया. सभी अम्बेडकरनगर जिले के रहने वाले हैं. गिरफ्तार व माल बरामद करने वाली संयुक्त पुलिस टीम में सीओ अयोध्या राजेश कुमार राय, कोतवाल आशुतोष मिश्र, उपनिरीक्षक पवन राठौर चौकी प्रभारी रानोपाली प्रमुख रहे.

Last Updated : Dec 30, 2020, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details