उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या पहुंचे नृपेन्द्र मिश्रा, कार्यशाला पहुंच पत्थरों के नक्काशी की ली जानकारी

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मंदिर निर्माण समिति के प्रमुख नृपेन्द्र मिश्रा शनfवार को एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यशाला पहुंचकर मंदिर के लिए रखे गए पत्थरों की नक्काशी के बारे में विस्तार से जानकारी ली. इस दौरान ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय भी साथ रहे.

etv bharat
नृपेन्द्र मिश्रा ने अयोध्या में कार्यशाला का निरीक्षण किया.

By

Published : Feb 29, 2020, 9:42 PM IST

अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मंदिर निर्माण समिति के प्रमुख नृपेन्द्र मिश्रा शनfवार को एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यशाला पहुंचकर मंदिर के लिए रखे गए पत्थरों की नक्काशी के बारे में विस्तार से जानकारी ली. इस दौरान ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय भी साथ रहे.

मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष ने कार्यशाला का किया निरीक्षण.

यहां लगभग 4 घंटे तक क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने मंदिर के लिए रखे गए पत्थरों के स्थान कार्यशाला का भी दौरा किया. इस दौरान उनके साथ ट्रस्ट के सभी प्रमुख सदस्य साथ रहे और ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय उन्हे इसकी पूरी जानकारी देते नज़र आए.

चम्पत राय ने दी जानकारी
कार्यशाला में चम्पत राय ने नृपेन्द्र मिश्रा की टीम को बताया कि कैसे यहां इन पत्थरों को रखा गया था, कितने संघर्ष के बाद इसे यहां सुरक्षित किया गया और कैसे इनकी कढ़ाई का काम आगे बढ़ता गया. नृपेन्द्र मिश्रा और उनकी टीम ने कार्यशाला के लगभग हर क्षेत्र का दौरा किया, जहां पत्थर रखे गए थे. टीम ने मुख्य द्वार के पत्थर, गर्भगृह के पत्थर, दीवार, छज्जे, छत और विभिन्न प्रकार के आकृति वाले पत्थरों के बारे में जानकारी ली.

ईंटों को मॉडल के तौर पर रखा जाएगा
चम्पत राय ने नृपेन्द्र मिश्रा और उनकी टीम को संघर्षों के दौरान की कहानी का जिक्र करते हुए बताया कि शिलादान के दौरान किस प्रकार से लोगों के घरों से एक-एक शिलादान स्वरूप मांगी गई थी. उन ईंटों को दिखाते हुए चम्पत राय ने कहा कि इन ईंटों को विशेष तौर पर श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र में इतिहास और भक्तों के शौर्य के प्रदर्शन के लिए बतौर मॉडल रखा जाएगा, जिससे आने वाली पीढ़ी को जानकारी हो और उसे राम के प्रति अमूल्य संघर्ष को बताया जा सके.

बता दें, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्रा अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान शनिवार को अयोध्या में रहे. इस दौरान उन्होंने अस्थाई मंदिर निर्माण और फिर भव्य मंदिर निर्माण के लिए क्षेत्र का दौरा किया. वे सुबह लगभग साढ़े 10 बजे से 3 बजे तक निरीक्षण किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details