अयोध्या :निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद अपने परिवार और कार्यकर्ताओं के साथ, रविवार की दोपहर राम नगरी अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने जय श्रीराम का नारा लगाते हुए राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला का दर्शन और पूजन किया. दर्शन कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए संजय निषाद ने कहा कि भगवान राम और निषाद राज के संबंधों के बारे में पूरी दुनिया जानती है, हम उसी परंपरा को निभा रहे हैं.
उन्होंने कहा- साल 2022 में प्रदेश में और साल 2024 में पूरे देश में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी और देश विकास के मार्ग पर अग्रसर होगा. संजय निषाद ने यह भी कहा कि पिछली सरकारों में सरकारी दफ्तरों व पुलिस थानों में किसकी नियुक्ति होती थी यह सबको पता है. आज सरकार सबका साथ सबका विकास की विचारधारा पर काम कर रही है. मीडिया से बात करते हुए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि आज भगवान राम का मंदिर शांतिपूर्ण ढंग से बन रहा है, यह देखकर सर्व समाज के लोग खुश हैं पूरा देश खुश है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारत में रामराज आ गया है.
संजय निषाद ने कहा- बीजेपी के सरकार में निषाद समाज को उसका सम्मान मिला, वरना पिछली सरकारों में तो हमें उपेक्षा झेलनी पड़ी. हमारे समाज के आरक्षण की फाइलें गायब कर दी गईं. सपा-बसपा और कांग्रेस ने सिर्फ हमें वोट बैंक के रूप में यूज किया. पिछले चुनाव में हमने 40 सीटें जीतकर केंद्र में बीजेपी की सरकार बनवाई थी. इस बार के चुनाव में भी हमें जो जिम्मेदारी दी जाएगी, उससे कहीं ज्यादा हम करके दिखाएंगे. पूर्व में बड़े-बड़े शहरों के किनारे बहने वाली नदियों के किनारे रहने वाले निषाद समुदाय के लोग उपेक्षित थे, गरीब थे, भुखमरी के शिकार थे. लेकिन सरकार बदलने के साथ हमारे समाज की तस्वीर बदली है. साल 2021 में एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी.