उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के विरोध उतरीं मुस्लिम महिलाएं - मुस्लिम महिलाएं

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ. ये प्रदर्शन मुस्लिम महिलाओं ने किया. उनका आरोप है कि बेगुनाहों को आतंकवाद का नाम देकर मारा नहीं जाए. वे ईरान के साथ खड़ी हैं.

etv bharat
मुस्लिम महिलाओं ने जताया विरोध.

By

Published : Jan 13, 2020, 8:17 PM IST

अयोध्या: ईरान के सेना प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी की मौत को लेकर अयोध्या के मुस्लिम समाज में भारी आक्रोश है. इसको लेकर यहां दो बार विरोध हो चुका है. सोमवार को मुस्लिम महिलाओं ने एकत्र होकर फिर से विरोध जताया है. उन्होंने इस मामले में भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है.

मुस्लिम महिलाओं ने जताया विरोध.
  • अमेरिका के हवाई हमले में 3 जनवरी 2019 को इराक के बगदाद में ईरान सेना प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी और इराक के सेना के प्रमुख की मौत हो गई थी.
  • संयुक्त राज्य अमेरिका ने जनरल कासिम सुलेमानी को आतंकी घोषित कर रखा था.
  • जिसके बाद उन पर हवाई हमला किया गया और उनकी मौत हो गई.
  • अयोध्या में इस घटना को लेकर अब तक तीन बार मुस्लिम समाज के लोग विरोध जता चुके हैं.
  • पहले मुसलमानों ने मस्जिद में एकत्र होकर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत पर शोक जताया.
  • उसके बाद शहर में कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं शामिल हुईं थी.
  • सोमवार को ईरान सेना प्रमुख को लेकर एक बार फिर से विरोध जताया गया.
  • पुरानी सब्जी मंडी के हैदरगंज के इल्तजा हुसैन मरहूम इमामबाड़ा में मजलिस ए अजा का कार्यक्रम हुआ.
  • इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं शामिल हुई.

मुस्लिम महिलाओं का कहना है कि ईरान किसी से कम नहीं है. हम सभी उसके समर्थन में हैं. अमेरिका की कार्रवाई शर्मनाक है. जनरल कासिम सुलेमानी आतंकवादी नहीं थे. अयोध्या की मुस्लिम महिलाएं ईरान के समर्थन में हैं. कोई गलत तरीके से सिर उठाएगा तो महिलाएं उसका सिर कुचल देंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details