अयोध्या: ईरान के सेना प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी की मौत को लेकर अयोध्या के मुस्लिम समाज में भारी आक्रोश है. इसको लेकर यहां दो बार विरोध हो चुका है. सोमवार को मुस्लिम महिलाओं ने एकत्र होकर फिर से विरोध जताया है. उन्होंने इस मामले में भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है.
- अमेरिका के हवाई हमले में 3 जनवरी 2019 को इराक के बगदाद में ईरान सेना प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी और इराक के सेना के प्रमुख की मौत हो गई थी.
- संयुक्त राज्य अमेरिका ने जनरल कासिम सुलेमानी को आतंकी घोषित कर रखा था.
- जिसके बाद उन पर हवाई हमला किया गया और उनकी मौत हो गई.
- अयोध्या में इस घटना को लेकर अब तक तीन बार मुस्लिम समाज के लोग विरोध जता चुके हैं.
- पहले मुसलमानों ने मस्जिद में एकत्र होकर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत पर शोक जताया.
- उसके बाद शहर में कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं शामिल हुईं थी.
- सोमवार को ईरान सेना प्रमुख को लेकर एक बार फिर से विरोध जताया गया.
- पुरानी सब्जी मंडी के हैदरगंज के इल्तजा हुसैन मरहूम इमामबाड़ा में मजलिस ए अजा का कार्यक्रम हुआ.
- इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं शामिल हुई.