अयोध्याःहाल के दिनों में ऐसे बहुत सारे वीडियो सामने आए हैं, जिनमें लोगों की डांस करने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई. इसी तरह का एक वीडियो जिले के पटरंगा थाना क्षेत्र से भी सामने आया है, जहां एक शादी के घर में मातम छा गया. एक व्यक्ति की अपने बेटे की शादी खुशी में डांस करते हुए मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. डांस के दौरान व्यक्ति की मौत का वीडियो अब वायरल हो रहा है.
दरअसल, क्षेत्र के पैगंबर नगर मजरे बसौधी गांव का रहने वाला दिलशाद (45) के बेटे की 14 जुलाई (शुक्रवार) को शादी है. लेकिन, शादी से पहले ही घर में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया. बुधवार की रात घर पर परिवार के सभी लोग गाना बजा कर नाच रहे थे. बताया जा रहा है कि बेटे की शादी की खुशी में दिलशाद 'खईके पान बनारस वाला' गाने पर डांस कर रहा था. इसी दौरान अचानक उसके सीने में दर्द हुए और वो जमीन पर गिर गया. परिवार के सदस्यों ने उसे बेहोश समझकर तुरंत उसके चेहरे पर पानी के छींटे मारे. लेकिन तब तक उसकी सांसे रुक चुकी थी. कहा जा रहा है कि दिलशाद की मौत हार्ट अटैक से हुई है.