अयोध्याः महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे के अयोध्या दौरे को लेकर अब समर्थन और विरोध की सियासत शुरू हो गई है. आदित्य ठाकरे के अयोध्या दौरे को लेकर राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एक गैर राजनैतिक कार्यक्रम बताया है. संजय राउत के बयान के जवाब में हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ संत महंत राजू दास ने आदित्य ठाकरे को कालनेमि का नाम दिया है. राजू दास ने कहा कि अगर ठाकरे का यह कार्यक्रम राजनीतिक नहीं है तो पूरी अयोध्या को होर्डिंग बैनर पोस्टर से क्यों पाट दिया गया है.
महंत राजू दास ने आदित्य ठाकरे को 'कालनेमि' बताया, बोले- घड़ियाली आंसू बहाने अयोध्या आ रहे हैं - Oppose to Aditya Thackeray
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे 15 जून को अयोध्या आ रहे हैं. हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ संत महंत राजू दास ने आदित्य ठाकरे का विरोध करते हुए कालनेमि बताया है.
इसे भी पढ़ें-शरद पवार राष्ट्रपति पद के लिए सबसे योग्य उम्मीदवारः संजय राउत
राजू दास ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस सरकार में हनुमान चालीसा पढ़ने वाले को 14 दिन की जेल काटनी पड़ती है, उसके ऊपर आतंकवादियों की तरह मुकदमे कायम किए जाते हैं. ऐसे लोग घड़ियाली आंसू बहाने अयोध्या क्यों आ रहे हैं. ऐसे कालनेमियों से समाज को सतर्क रहने की जरूरत है. यह सिर्फ एक राजनीतिक स्टंट है. इसी के लिए आदित्य ठाकरे अयोध्या आ रहे हैं. एक भक्त के रूप में अगर आदित्य ठाकरे अयोध्या आते तो उनका माला फूल से स्वागत किया जाता. लेकिन ऐसे कालनेमियों से समाज को सतर्क रहने की जरूरत है. महंत राजू दास ने कहा कि सोमवार को सरयू घाट पर मौजूद होने के बावजूद संजय राउत सरयू आरती में शामिल नहीं हुए, इसका क्या अर्थ समझा जाए. बता दें कि महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे और मंत्री आदित्य ठाकरे 15 जून यानी कल अयोध्या आएंगे. इससे पहले संजय राउत अयोध्या पहुंचकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.