अयोध्या: राम मंदिर के लिए आमरण अनशन कर चर्चा में आए तपस्वी छावनी के उत्तराधिकारी महंत परमहंस दास ने एक बार फिर 2 अक्टूबर को जल समाधि लेने की घोषणा की है. महंत परमहंस दास ने एलान किया है कि अगर 2 अक्टूबर तक भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं किया गया तो 2 अक्टूबर को वह जल समाधि ले लेंगे. इससे पूर्व 1 अक्टूबर को महंत परमहंस दास ने एक धर्म संसद का भी आयोजन किया है. महंत परमहंस दास का दावा है कि इस धर्म संसद में सभी हिंदू संगठन उनका समर्थन करेंगे और उनकी आवाज को आगे बढ़ाएंगे.
भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करें नहीं तो 2 अक्टूबर को लेंगे जल समाधि : महंत परमहंस दास - महंत परमहंस दास लेंगे जल समाधि
यूपी के अयोध्या में तपस्वी छावनी के उत्तराधिकारी महंत परमहंस दास ने कहा है कि अगर मोदी जी भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं करते हैं तो वह 2 अक्टूबर को जल समाधि ले लेंगे.
तपस्वी छावनी के उत्तराधिकारी महंत परमहंस दास ने कहा कि एक अक्टूबर को सभी संगठन के लोग हिंदू सनातन धर्म संसद का आयोजन करेंगे और 2 अक्टूबर को अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो वह सरयू में जल समाधि ले लेंगे. उन्होंने कहा समाधि लेने के बाद हो सकता है मेरी श्रद्धांजलि में मोदी जी भारत को हिंदू राष्ट्र बना दें, क्योंकि जब हिंदू नहीं बचेगा तो कुछ नहीं बचेगा. जिस तरह से कश्मीर में धर्म के आधार पर नारा लगा कि सभी हिंदू कश्मीर छोड़कर भाग जाएं या फिर मरने के लिए तैयार हो जाएं. अब वहां मुस्लिम लोग ज्यादा हैं.
परमहंस दास ने कहा संविधान, अदालतें और यह लोकतंत्र वहां तक है जब तक हिंदू है. अगर यहां भी हिंदू माइनॉरिटी में हो जाएगा तो यह सब दफन हो जाएगा. इसको बचाने के लिए हिंदू राष्ट्र घोषित करना जरूरी है. क्योंकि हिंदू इतना उदारवादी है कि हिंदू राष्ट्र घोषित होने पर भी दूसरे को कष्ट नहीं होगा.