उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'राम मंदिर आंदोलन में जान गंवाने वाले कारसेवकों के परिवार को सरकार दे एक करोड़ रुपये का मुआवजा' - राम मंदिर निर्माण

महंत परमहंस दास (Mahant Paramhans Das) ने राम मंदिर आंदोलन (Ram Mandir Andolan) में अपनी जान गंवाने वाले कारसेवकों के लिए एक करोड़ रुपये और नौकरी के मुआवजे की मांग की है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर आंदोलन में जान गंवाने वाले रामभक्तों का परिवार आज मुश्किलों का सामना कर रहा है.

महंत परमहंस दास
महंत परमहंस दास

By

Published : Nov 18, 2021, 4:55 PM IST

Updated : Nov 18, 2021, 5:16 PM IST

अयोध्या : अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले तपस्वी छावनी के उत्तराधिकारी महंत परमहंस दास (Mahant Paramhans Das) ने प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) से बड़ी मांग कर दी है. महंत परमहंस दास ने कहा है कि आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण हो रहा है. इसके लिए केंद्र और प्रदेश सरकार बधाई की पात्र है. लेकिन, मंदिर निर्माण में सबसे बड़ी भूमिका उन रामभक्तों की थी, जो राम मंदिर आंदोलन में शहीद हो गये. आज उनका परिवार परेशानियों का सामना कर रहा है. ऐसे रामभक्तों को प्रदेश सरकार एक करोड़ रुपये और नौकरी दे, जिससे उन शहीद रामभक्तों का परिवार अपना जीवन-यापन कर सके.

महंत परमहंस दास ने की मुआवजे की मांग
महंत परमहंस दास ने कहा कि मैंने राम मंदिर आंदोलन में शहीद अयोध्या के कारसेवकों के परिवारों को 5000 रुपये की मदद की है. मैंने उन सभी सक्षम रामभक्तों से भी आह्वान किया है, जिनके पास सामर्थ्य है कि वह शहीद रामभक्तों के परिवारों की आर्थिक मदद करें. इसके साथ ही मैं केंद्र और प्रदेश सरकार से मांग करता हूं कि राम मंदिर आंदोलन में अपने प्राण गंवाने वाले शहीद रामभक्तों के परिवारों को 1 करोड़ रुपये की धनराशि और नौकरी दी जाए, जिससे उनके परिवार के सदस्य जीवन-यापन कर सकें.

इसे भी पढ़ें- कृष्ण जन्मभूमि न्यास की बैठक में उठी मांग, मथुरा-काशी को मुक्त कर देश को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए

उन्होंने कहा कि आज अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, इसके लिए केंद्र और प्रदेश सरकार बधाई की पात्र है. लेकिन, हमें उन रामभक्तों का बलिदान नहीं भूलना चाहिए, जिन्होंने 90 के दशक में राम मंदिर आंदोलन में अपना सब कुछ गंवा दिया है. इसलिए मैं केंद्र और प्रदेश सरकार से मांग करता हूं कि राम भक्तों की आर्थिक मदद की जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 18, 2021, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details