उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचकोसी परिक्रमा मार्ग से मांस-शराब की दुकानें हटाई जाएं: महंत परमहंस दास

तपस्वी जी की छावनी के महंत परमहंस दास ने पंचकोसी परिक्रमा मार्ग से अंडे, मांस और शराब की दुकानों को हटाने की मांग की है. उन्होंने इस बारे में जिलाधिकारी को पत्र भी लिखा है.

mahant parmhansa das
महंत परमहंस दास.

By

Published : Jan 3, 2021, 6:00 PM IST

Updated : Jan 3, 2021, 7:13 PM IST

अयोध्या : धर्मनगरी में पंचकोसी परिक्रमा मार्ग से अंडे, मांस और मदिरा की दुकानों को हटाने की मांग को लेकर तपस्वी जी की छावनी के महंत परमहंस दास ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने मांग की है कि अयोध्या की सांस्कृतिक सीमा के अंदर से शराब, मांस और अंडे की दुकानों को हटाया जाए. बीते साल भी उन्होंने जिलाधिकारी से अंडा, मांस और शराब की दुकानें हटाने की मांग की थी. इस पर जिलाधिकारी ने दुकानों को हटाने का आश्वासन दिया था.

राष्ट्रपति को भी लिखा पत्र
महंत परमहंस दास ने इस संबंध में राष्ट्रपति को भी पत्र लिखा था. इसका राष्ट्रपति की तरफ से जवाब भी आया था और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था. इसके बाद भी अब तक कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई है. इस कारण अब संत परमहंस दास ने फिर से जिलाधिकारी को पत्र लिखा है.

रोहिंग्याओं को देश से बाहर निकालने की मांग
हिंदुत्व के मान बिन्दुओं की सुरक्षा के लिए महंत परमहंस दास लगातार सक्रिय हैं. उन्होंने दो दिन पूर्व रोहिंग्याओं को चिन्हित कर उन्हें देश से बाहर निकाले जाने की मांग की थी. इस समस्या को लेकर उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के प्रति गहरी नाराजगी जताई थी.

...नहीं तो करेंगे अनशन
परमहंस दास ने यह मांग की है कि अगर मकर संक्रांति (14 जनवरी) तक अयोध्या की सांस्कृतिक सीमा से शराब, अंडा और मांस की दुकानें नहीं हटाई जाती हैं तो 16 जनवरी से वह एक बार फिर आमरण अनशन करेंगे. इस बार का आमरण अनशन महोबरा चौराहे पर होगा.

Last Updated : Jan 3, 2021, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details