उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल सपा पर बरसीं, बोलीं- अपनी सरकार में नहीं याद आई जातीय जनगणना

अयोध्या में आज अपना दल एस के स्थापना दिवस समारोह (Apna Dal S Foundation Day) में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Minister Anupriya Patel) पहुंचीं. उन्होंने जातीय जनगणना (Caste Census in India) को लेकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर अभी सीटों के बंटवारे पर बात नहीं हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 4, 2023, 5:46 PM IST

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सपा पर हमला बोला

अयोध्या:अपना दल एस के स्थापना दिवस समारोह में शनिवार को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हुंकार भरी. शहर के एक मैदान में अनुप्रिया पटेल ने अपनी सियासी ताकत दिखाई और कहा कि उत्तर प्रदेश में हम तीसरी ताकत बनकर उभरे हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश में 70 से अधिक सीट जीतने के लिए कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. अनुप्रिया पटेल को सुनने के लिए मैदान में भारी भीड़ मौजूद रही. इसमें महिलाओं की भागेदारी भी दिखाई दी.

अयोध्या में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का स्वागत

मीडिया से बात करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में तीसरी बड़ी पार्टी बनकर उभरे हैं. सामाजिक न्याय का एजेंडा हमारे दिल के करीब है. हम इसको लेकर कोई दिखावे की राजनीति नहीं करते. सामाजिक न्याय के जो भी विषय समय-समय पर आए हैं, उसे राज्यों की विधानसभा से लेकर देश की संसद तक सदा उठाने का काम किया है. आज जिस मसले की पूरे देश में चर्चा हो रही है. जातीय जनगणना को लेकर अपना दल ने अपने गठन के समय से लेकर ही इस विषय को उठाया है. जातीय जनगणना को लेकर समाजवादी पार्टी पर अनुप्रिया पटेल जमकर बरसीं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कई बार सपा की सरकार रही. सपा ने जातीय जनगणना क्यों नहीं कराई. आज आप उत्तर प्रदेश की सत्ता से बाहर हो, तब आपको जातीय जनगणना याद आ रही है.

अयोध्या में अपना दल एस के स्थापना दिवस समारोह में मौजूद महिलाएं
अयोध्या में अपना दल एस के स्थापना दिवस समारोह में उमड़ी भीड़

'2024 में और मजबूती से लड़ेगा एनडीए गठबंधन'

2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हम एनडीए के घटक हैं. भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. एनडीए को पिछले दो चुनाव में सबसे ज्यादा मजबूती मिली है. इस बार भी हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश में 70 सीटों के पार जाएं. अपना दल हर मोर्चे पर अपना संगठन मजबूत कर रहा है. सीटों के बंटवारे को लेकर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सीटों के बंटवारे पर अभी चर्चा नहीं हुई है. समय आने पर सीटों की बात भी की जाएगी. पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें:अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को ही क्यों होगा, क्या है इस तारीख की मान्यता

यह भी पढ़ें:दीपोत्सव कार्यक्रम में सीएम योगी देंगे नई अयोध्या का तोहफा, जानिए कितने एकड़ में बसाने की तैयारी

यह भी पढ़ें:जगतगुरु परमहंस का हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर आमरण अनशन का ऐलान, आश्रम के सामने किया भूमि पूजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details