उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डाक विभाग की अनूठी पहल: अब देश-विदेश के पत्रों पर होगा हनुमान गढ़ी के शिखर का चित्र - Construction of Ram temple in Ayodhya

अयोध्या में डाकघर ने श्री हनुमान गढ़ी अयोध्या पर चित्रमय तारीख मुहर की शुरुआत की है. सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि अयोध्या की पहचान हनुमान गढ़ी को विश्व पटल पर लाने के लिए चित्रमय मुहर का शुभारंभ किया गया है.

देश-विदेश के पत्रों पर होगा हनुमान गढ़ी के शिखर का चित्र.
देश-विदेश के पत्रों पर होगा हनुमान गढ़ी के शिखर का चित्र.

By

Published : Dec 4, 2021, 5:02 PM IST

अयोध्याः रामनगरी अयोध्या में डाकघर में एक अनूठी पहल की शुरुआत की है. फैजाबाद प्रधान डाकघर ने श्री हनुमान गढ़ी अयोध्या पर चित्रमय तारीख मुहर लांच किया है. डाकघर में आयोजित कार्यक्रम में सांसद लल्लू सिंह, हनुमान गढ़ी के महंत व संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास और डाकघर प्रवर अधीक्षक आर एन यादव ने श्री हनुमान गढ़ी अयोध्या पर चित्रमय तारीख मुहर का लोकार्पण किया.

इस मौके पर सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अयोध्या की पहचान हनुमान गढ़ी को विश्व पटल पर लाने के लिए चित्रमय मुहर का शुभारंभ किया गया है. यह चित्रमय तारीख मुहर की छाप देश-विदेश से आने-जाने वाले पत्रों पर होगा. उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ देश के भीतर बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अयोध्या के सांस्कृतिक दूत का कार्य करेगा. मुहर पर हनुमान गढ़ी के शिखर का चित्र होने से लोगों की आस्था का विस्तार होगा. सांसद ने कहा कि इससे युवा पीढ़ी भी अयोध्या के बारे में जानकारी रखने के लिए उत्सुकता बढ़ेगी.

सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि डाक विभाग सदैव सांस्कृतिक राजदूत की भूमिका निभाते हैं. ऐसे में इस मुहर से पूरे विश्व में अयोध्या और श्रीराम से जुड़े सांस्कृतिक सम्बन्धों का प्रसार होगा. दुनिया भर के राम भक्तों के लिए यह एक अमूल्य निधि की तरह साबित होगा. वहीं, संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास ने कहा कि रामायण काल में माता सीता को भगवान राम का सन्देश हनुमान जी ने दिया था. इस युग में हनुमान जी सबसे बड़े भगवान हैं. पत्रों पर हनुमान गढ़ी के शिखर लगी मुहर मिलने से आस्था बढ़ेगी. इसके साथ ही दूर-दूर के दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ेगी.

इसे भी पढ़ें-रविवार से 2 दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे CM योगी, विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण को लेकर होगी बैठक

हनुमान गढ़ी पर मुहर जारी करवाने के लिए श्री दास ने प्रधानमंत्री व संचार मंत्री को बधाई दी. डाकघर के प्रवर अधीक्षक आर एन यादव ने बताया कि इस मुहर की मांग सांसद फैजाबाद लल्लू सिंह द्वारा किया गया था. अब सभी आने-जाने वाले पत्रों पर इसकी छाप होगी. इससे पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details